Volvo XC40 Recharge EV Price, Launch Date and Review 2022
Table of Contents
दोस्तों, वोल्वो कार्स इंडिया की ओर से भारतीय बाजार में इस कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार XC 40 Recharge आ रही है। आइये इस कार की खासियत के बारे में जानते हैं। सबसे पहले आपको यह बताते चलें कि XC40 रिचार्ज गाड़ी कंपनी के पैट्रोल वैरीअंट XC40 पर ही आधारित है।
Volvo XC40 Recharge Design
XC40 Recharge Car की अगर डिजाइन की बात करें तो इस कार की ग्रिल को छोड़कर इसमें ऐसा कुछ नहीं है जिससे यह पता चले कि यह इलेक्ट्रिक वोल्वो XC40 रिचार्ज कार है। लेकिन इस कार की बेजिंग, ग्रिल एवं एलॉय व्हील यह बताने के लिए काफी है कि यह एक इलेक्ट्रिक कार है जिसका नाम XC40 रिचार्ज कार है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 9 इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं और एलईडी हेडलाइट्स के साथ एक वाइट फिनिश्ड पैनल भी दिया गया है जो कि लुक में काफी शानदार है लेकिन इस कार का ग्राउंड क्लीयरेंस कम है।
XC40 Recharge Interior
दोस्तों, इस कार के अगर इंटीरियर की बात की जाए तो इसमें 12 inch Digital Instrument Cluster, Touch Screen Infotainment System, Panoramic Sunroof, 2-Zone Climate Control, Leather Upholstery, Wireless Phone Charging, Power Driver और Co Driver सीट दी गई है। अगर ड्राइविंग मोड की बात करें तो यहां आपको कोई ड्राईविंग मोड नहीं मिलता है। इस कार को स्टार्ट करने के लिए जैसे ही आप कर में बैठते है और पैडल दबाकर ड्राइविंग मोड में ले जाएंगे तो ये कार चलने लगती है।
XC40 Recharge Battery Pack and Power
वोल्वो कार्स इंडिया द्वारा निर्मित यह कार Compact Modular Architecture पर आधारित है। इस कार में 150 KW Twin इलेक्ट्रिक मोटर लगी है। यह मोटर 408 HP की पावर एवं 660 Nm का टॉर्क पैदा करती है।
इस कार की इलेक्ट्रिक मोटर्स को यह पावर 78 KWH लीथियम-आयन बैटरी से मिलती है। इसकी बैटरी को चार्ज करने के लिए 150 KWH DC Fast Charger का प्रयोग किया जाता है, जो कि 0 – 80 प्रतिशत चार्ज होने में लगभग 40 मिनट लगते है।
Volvo XC40 Recharge Range and Performance
इस कार की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे है और यह कार सिंगल रिचार्ज में 418 किलोमीटर की रेंज तक चल सकती है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी केवल 4.9 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को पकड़ सकती है।
Volvo XC40 Recharge EV Price in India
Volvo XC40 Recharge EV भारतीय बाजार में लगभग 75 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) कीमत पर लांच हो सकती है।