Vivo Y01A Smartphone Review

Vivo Y01A

Vivo Y01A Smartphone Review: Vivo Smartphone Company  देश में जानी-मानी चाइना कंपनी है। देश के अधिकतर लोगों पर Vivo कंपनी के स्मार्टफोन है।

Vivo ने  Y सीरीज के नए स्मार्टफोन Vivo Y01A को लॉन्च कर दिया है। अभी इस फोन की लॉन्चिंग भारत में नहीं हुई है। अभी फिलहाल इस फोन की लॉन्चिंग थाईलैंड में हुई है।

Vivo Y01A में  सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 6.51 इंच की आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। Vivo Y01A में सफायर ब्लू और इलिजेंट ब्लैक कलर में पेश किया गया है।

Vivo Y01A में ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Vivo Y01A

Vivo Y01A की Specification 

Vivo Y01A में 6.51 इंच की आईपीएस एचडी डिस्पले दिया गया है। इस स्मार्टफोन की स्क्रीन का रिजर्वेशन 1600 * 720 पिक्सेल है।

इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले का aspect ratio  20:9 है। इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले में हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट नहीं है। ऐसे में आपको 120 Hz का रिफ्रेश रेट ही मिलता है।

Vivo Y01A की Camera

Vivo Y01A स्मार्टफोन के कैमरे की बात की जाए तो Vivo Y01A के इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 8 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है।

कैमरे के साथ फ्लैशलाइट भी दी गई है। Vivo Y01A में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है।

इन्हे भी पढ़ें: OPPO A17K Smartphone Review 

Vivo Y01A के साथ एंड्राइड 11 का गो एडिशन आधारित funtouch OS  11.1 है। इसमें मीडियाटेक हेलिओ P35 प्रोसेसर के साथ इस स्मार्टफोन में 2GB रैम और 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

इस स्मार्टफोन की स्टोरेज को आप मेमोरी कार्ड की सहायता से बढ़ा सकते हैं।

Vivo Y01A की बैटरी

बैटरी और कनेक्टिविटी के बारे में अगर बात करें तो Vivo Y01A में डुअल सिम सपोर्ट के साथ 4G VoLTE स्मार्टफोन है। इसे स्मार्टफोन में डबल बेड वाईफाई ब्लूटूथ 5.0 है और जीपीएस का सपोर्ट भी मिलता है।

इन्हे भी पढ़ें : Google Pixel 7a 

वीवो कंपनी ने इसे स्मार्टफोन 5000 एमएएच की बैटरी दी है। जिसके साथ 10 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। चार्जिंग के लिए इसमें माइक्रो यूएसबी पोर्ट मिलता है।

Vivo Y01A की कीमत 

Vivo कंपनी ने फ़िलहाल  इस स्मार्टफोन को  थाईलैंड में ही लांच किया है। कंपनी की वेबसाइट का थाईलैंड में कीमत 3999 थाई बहत है यानी कि करीब ₹9100 कीमत के बरावर है इस लिहाज से Vivo Y01A फ़ोन कंपनी का सबसे किफायती फोन है।

इन्हे भी पढ़ें : pTron BassBuds Sport V2 Review

वीवो के फोन को दो कलर में पेश किया गया है।भारतीय बाजार में Vivo Y01A के आने की कोई खबर नहीं है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *