Tecno Pova 4 Pro Review: Price, Specification, Battery

Tecno Pova 4 Pro Review

Tecno Pova 4 Pro Review: Tecno कंपनी ने Pova Series के बेहतरीन स्मार्टफोन Tecno Pova 4 Pro  को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Tecno Pova 2, Tecno Pova 3 से बढ़कर फीचर दिए है।

यह Pova सीरीज का बेहतरीन स्मार्टफोन है। जानकारी के अनुसार अभी Tecno ने यह स्मार्टफोन बांग्लादेश में लॉन्च किया है। Tecno Pova 4 Pro में  कंपनी ने 4G कनेक्टिविटी के साथ में बाजार में उतारा है।Tecno Pova 4 Pro Review

Tecno Pova 4 Pro Review

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हेलिओ G99 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो कि 90 हर्टज इमोलेटेड डिस्प्ले को सपोर्ट करता है।

इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है और इसके साथ में ही कंपनी ने long-range कि 6000 एमएएच की बैटरी को इस स्मार्टफोन में लगाया है।

इन्हे भी पढ़ें: Infinix Zero Ultra 5G Smartphone Review 

हम अपने इस लेख में इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन को विस्तार से बता रहे हैं। कृपया लेख पूरा पढ़ेंलेख को पूरा पढ़े।

Tecno Pova 4 Pro Specifications  

Tecno Pova 4 Pro Display 

Tecno Pova 4 Pro स्मार्टफोन में 6.6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले को दिया गया है। डिस्प्ले एमोलेड डिस्प्ले है इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्टज है।

Tecno Pova 4 Pro स्मार्टफोन की स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080x24x60 पिक्सल है। अगर इसके डायमेंशन की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन का डायमेंशन 164.8x77x 9.2 mm है।

Tecno Pova 4 Pro स्मार्टफोन में प्लास्टिक का मेटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। Tecno Pova 4 Pro स्मार्टफोन में प्लास्टिक का फ्रेम है। प्लास्टिक का Back है।

फ्रंट इसका ग्लास कवर है। यह स्मार्टफोन डुएल सिम पर काम करता है जो कि नैनो सिम है। डिजाइन के अनुसार फोन के फ्रंट में पंच होल नौच है। जिसमें सेल्फी कैमरा को रखा गया है।

Tecno Pova 4 Pro Review

यह स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्राइड 12 पर काम करता है।

Tecno Pova 4 Pro Processor 

Tecno Pova 4 Pro स्मार्टफोन स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए बहुत ही बेहतरीन फोन है।Tecno Pova 4 Pro Review

Tecno Pova 4 Pro में कंपनी ने MediaTek Helio G99 ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। जोकि लेटेस्ट प्रोसेसर है।

इसके साथ ही कंपनी ने ग्राफिक्स के लिए Mali G57 जीपीयू GPU का इस्तेमाल किया है।

Tecno Pova 4 Pro Storage

Tecno Pova 4 Pro कंपनी ने 8GB RAM और 256 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ बाजार में उतारा है।

यह स्मार्टफोन लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इसमें लेटेस्ट हेडसेट 5GB वर्चुअल RAM सपोर्ट के साथ आता है।

यानी इसकी 8GB RAM को 13GB तक बढ़ाया जा सकता है। जिससे इसकी प्रोसेसिंग और मल्टीटस्किंग को और भी ज्यादा स्पीड मिलेगी।

Tecno Pova 4 Pro Camera Setup 

Tecno Pova 4 Pro में कंपनी ने इसके बैक पैनल पर डुएल एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है।

इसके साथ में ही 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी मौजूद है और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।

इन्हे भी पढ़ें: Motorola Moto G72 Review

Tecno Pova 4 Pro Battery

Tecno Pova 4 Pro में कंपनी ने 45 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000 एमएएच की बैटरी को फोन में लगाया है।

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 10 वाट  का रिवर्स चार्ज सपोर्ट भी दिया है चार्जिंग और डाटा ट्रांसफर करने के लिए Tecno Pova 4 Pro में कंपनी की तरफ से यूएसबी टाइप सी पोर्ट भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन 24 मिनट में 50 फ़ीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।

Tecno Pova 4 Pro Review

Tecno Pova 4 Pro Connectivity

Tecno Pova 4 Pro  में कंपनी ने कई तरीके के कनेक्टिंग फीचर को दिया है।

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 4G के साथ में dual-sim जपीएस वाईफाई और स्टीरियो स्पीकर के साथ ब्लूटूथ सपोर्ट को भी इस स्मार्टफोन में दिया है। कंपनी ने इसमें फास्ट चार्जिंग के लिए टाइप सी पोट को भी दिया है।

इस स्मार्टफोन में एफएम रेडियो और जीपीएस ट्रैकर के साथ में फिंगरप्रिंट सेंसर एक्सीलरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी ऑफ कंपास का भी ऑप्शन इसमें दिया है।

Tecno Pova 4 Pro Price 

Tecno Pova 4 Pro को कंपनी ने सिंगल वेरिएंट में ही मार्केट में उतारा है। इस स्मार्टफोन के सिंगल वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ में यह आता है।

कंपनी ने इसके इस वेरिएंट की कीमत 26990 BDC यानी कि ₹21330 रखी है

यह स्मार्टफोन सिंगल फ्लोराइड ब्लू कलर में मिलता है। कंपनी ने अभी इस फोन को बांग्लादेश में ही लॉन्च किया है। भारत में लॉन्च करने से संबंधित कंपनी ने भी कोई जानकारी नहीं दी है।

FAQ:

Q: Tecno Pova 4 Pro Price in India?

Ans: यह फ़ोन बांग्लादेश में लांच किया हैकंपनी ने इसके इस वेरिएंट की कीमत 26990 BDC यानी कि ₹21330 रखी है

Q: How much is Tecno Pova 4 Pro in Nigeria?

Ans: 1,12,413 NGN 

Q: How much does Tecno Pouvoir 4 Pro cost?

Ans: यह फ़ोन बांग्लादेश में लांच किया हैकंपनी ने इसके इस वेरिएंट की कीमत 26990 BDC यानी कि ₹21330 रखी है

Q: Is Tecno Pova 4 Pro 4G or 5G?

Ans: Tecno Pova 4 Pro 4G स्मार्टफोन है। 

Q: How much is Tecno 6 GB RAM 128 ROM?

Ans: Tecno Pova 4 Pro कंपनी ने 8GB RAM और 256 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ बाजार में उतारा है।   

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *