Snapdragon 8 Gen 2: क्वालकॉम स्मार्टफोन प्रोसेसर बनाने वाली सबसे अच्छी कंपनी है। यह व्यक्ति की सहूलियत को देखते हुए अच्छी क्वालिटी के प्रोसेसर लॉन्च करती है।
हाल ही में क्वालकॉम ने इस साल की टेक सम्मिट 2022 में सबसे पावरफुल स्मार्टफोन प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 1 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Snapdragon 8 Gen 1 और 8+ Gen 1 के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर इस प्रोसेसर को पेश किया है।
इस प्रोसेसर में पिछले वाले प्रोसेसर की तुलना में कई नए बदलाव किए गए हैं। नए स्मार्टफोन प्रोसेसर के साथ अपग्रेडेड CPU भी मिलता है जो नया Kyro CPU डिजाइन के साथ आता है वही यह ऑक्टा कोर प्रोसेसर 4 mm प्रोसेस nod पर काम करता है।
इन्हे भी पढ़ें :
Snapdragon Gen 2 की खासियत
इस नई प्रोसेसर के साथ Snapdragon 8 Gen 1 के मुकाबले 35% तक बेहतर परफॉर्मेंस देखने को मिलता है। क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 820 के जीपीयू और सीपीयू दोनों को इंप्रूव किया गया है।
कंपनी का दावा है कि यह पिछले जनरेशन के मुकाबले 25% तेज गति से काम करता है। इस प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 740 जीपीयू का सपोर्ट मिलता है। जो फास्ट होने के साथ-साथ 40% तक बैटरी को कम यूज करता है।
वही प्रोसेसर के साथ नया की Kyro CPU डिजाइन मिलता है जिसमें एक प्राइम कोर 4 गोल्ड और तीन एफिशिएंसी कोर शामिल हैं।
क्वालकॉम को नए सिर्फ ड्रैगन एजेंटों प्रोसेसर की अन्य खासियत की बात करें तो इसमें वाईफाई 7 ब्लूटूथ भी 5.3 और सिंगल कोर में 3.2 गीगा हर्ट्ज तक कि क्लॉक स्पीड मिलती है।
इन्हे भी पढ़ें:
गेमिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा
Snapdragon Gen 2 में गेमिंग एक्सपीरियंस और हार्डवेयर परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए रिट्रेसिंग फीचर दिया है। जो गेमिंग के दौरान रियल लाइफ एक्सपीरियंस देगा।
कंपनी का दावा है कि नया प्रोसेसर पहले मोबाइल प्रोफेसर है जिसके साथ Nvidia के AI INT4 फॉर्मेट का सपोर्ट मिलता है।
इसमें प्रोसेसर की परफॉर्मेंस में 60 फ़ीसदी तक की बढ़ोतरी होती है। यह अनरील इंजन 5 और मेटल ह्यूमन फ्रेमवर्क को भी सपोर्ट करता है।
Snapdragon Gen 2: Camera Performance
Snapdragon Gen 2 के साथ हाई क्वालिटी फोटोग्राफी का सपोर्ट मिलता है। इस प्रोसेसर में 200 मेगापिक्सल सैमसंग ISOCELL HP3 सेंसर और सोनी के एचडी या टेक्नोलॉजी आधारित सेंसर तक को सपोर्ट करता है।
इन्हे भी पढ़ें: Apple Watch Series 8 Review 2022
प्रोसेसर के साथ AVI वीडियो कोडक को इनेबल करने और 8K HDR और वीडियो को 60fps तक पर प्ले और कैप्चर करने की सुविधा मिलती है।
किन Smartphone में यह प्रोसेसर इस्तेमाल होगा
कंपनी द्वारा यह दावा किया गया है कि ओप्पो का OPPO Find X6 फ्लैगशिप सीरीज फोन Snapdragon 8 Gen 2 के साथ आने वाला पहला फोन होगा।
वही इस प्रोसेसर के साथ आने वाले अन्य स्मार्टफोन की बात करें तो Vivo X90 Series, iQOO 11 Series, OnePlus 11 और Samsung Galaxy S23 Series नए प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है।