Simply Cash App Se Loan Kaise Le | Simply Cash App से लोन कैसे ले

Simply Cash App

Simply Cash App Se Loan Kaise Le: दोस्तों, आज के समय में लोगो को काम नहीं मिल पा रहा है।  उसके अनुसार समय पर पैसा मिलना बहुत ही मुश्किल हो रहा है। ऐसे में हम जहां पर काम करते हैं वहां तो समय  से पैसा मिलता नहीं है तो दूसरों से क्या उम्मीद की जाए कि जरूरत के समय उनसे पैसा मांगने पर वह पैसा देंगे। हम अपने दोस्तों रिश्तेदारों और मित्रों को देखेंगे तो वह भी जरूरत के समय हमारी मदद नहीं कर पाते  है या पैसा होते हुए भी वह हमारी मदद नहीं करते हैं। Simply Cash App Se Loan Kaise Le

Simply Cash App

 

इसीलिए आज हम आपको एक ऐसे लोन एप के बारे में बता रहे हैं जो जरूरत के समय तुरंत ही आपको लोन उपलब्ध करवाता है बिना किसी भाग दौड़ के और कागजी कार्रवाई के बिना  आप घर बैठे ही अपना मोबाइल से लोन प्राप्त कर सकते हैं। इस लोन एप्प का नाम Simply Cash App है।  Simply Cash App Hero Fin Corp के द्वारा संचालित होता है। Simply Cash App से 6 महीने  से 2 साल तक के लिए लोन ले सकते हैं और इस लोन एप का ब्याज भी 25% प्रति वर्ष रहेगा

Simply Cash App क्या है? (What is Simply Cash App)

Simply Cash App एक ऐसा डिजिटल लोन प्लेटफॉर्म है जहां से आप बहुत ही जल्दी और आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं । Simply Cash App Hero Fin Corp के द्वारा संचालित होता है यह एप्प पुरे भारत में नौकरीपेशा और ब्यापारी दोनों के लिए मौजूद है ।

Simply Cash App की सहायता से आप 50000 से लेकर ₹150000 तक का लोन बिना किसी भागदौड़ के बिना किसी रिश्वत के ले सकते हैं।

Simply Cash App NBFC के द्वारा पंजीकृत एप्प है यह RBI के नियमो को मानता है । और इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें 25% प्रति वर्ष की ब्याज दर दी जाती है। Simply Cash App से लोन लेने वाले आवेदक की आयु 21 वर्ष से 58 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक के मासिक आय 15000 कम नहीं होनी चाहिए ।

Simply Cash App का लोन चुकाने का समय भी 6 महीने से लेकर 2 साल के बीच में है। बाकी जितने भी लोन एप हैं। उनमें 91 दिन से लेकर 365 दिन तक ही लोन चुकाने का समय दिया जाता है। Simply Cash App se loan kaise len

अगर Simply Cash App की विश्वसनीयता की बात की जाए तो इस Simply Cash App को Google Play Store से 1 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने अपने मोबाइल में इंस्टॉल किया है और गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग भी 3.2 की है। इस एप्प के द्वारा अब तक 20000 से अधिक लोगो को लोन दे चुका है। यह एप्प भारत में 88 स्थानों पर कार्यरत है ।

Simply Cash App से लोन लेने के लिए योग्यताएं (Eligibility Criteria) 

Simply Cash App से लोन लेने के लिए आवेदक को निम्नलिखित योग्यताएं पूरी करनी होगी

  • Simply Cash App से लोन लेने के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष से 58 साल के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास आय का स्रोत होना चाहिए और उसकी मासिक आय 15000 से कम नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक अभी जहां पर काम कर रहा है वहां उसने  6 महीने से अधिक का काम किया हो। 
  • आवेदक यह चेक कर ले कि यह एप्प क्या उन जगह लोन देता है जहाँ आवेदक रहता है
  • आवेदक का सिबिल स्कोर भी 650 से ऊपर होना चाहिए। लगभग  750 पर आसानी से लोन मिल जाता है।

Simply Cash App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents)

  • PAN Card
  • Aadhar Card
  • Salary Slips
  • Photograph

Simply Cash App से कितना लोन मिल सकता है?

Simply Cash App से आप 50000 से लेकर ₹150000 तक लोन ले सकते हैं। लोन की राशि आपकी क्रेडिट हिस्ट्री पर निर्भर  करती है। अगर आपकी लोन हिस्ट्री अच्छी है तो आपको कितना भी  लोन मिल सकता है नहीं तो आपको शुरुआत में कम लोन ही दिया जाएगा। Simply Cash App Se Loan Kaise Le

Simply Cash App से कितने % ब्याज दर पर  लोन मिलेगा?

Simply Cash App से लोन लेने पर आपको 25% का  वार्षिक  ब्याज देना होगा ।

Simply Cash App से कितने समय के लिए लोन मिलेगा? (Loan Tenure)

Simply Cash App से आवेदक को 6 महीने से लेकर 2 साल तक के लिए  लोन मिल जाता है। यह आप  के ऊपर निर्भर करता है कि आप  कितने समय में लोन का पैसा चुका सकते  है। आवेदक अपने चुकाने के सामर्थ्य के अनुसार ही लोन ले। Simply Cash App se loan kaise len

Simply Cash App से लोन लेने पर कितना शुल्क (Fees and Charges) लगता है?

Simply Cash App से लोन लेने पर  2.5% प्रोसेसिंग शुल्क  देना होती है। और यदि आप लोन चुकाने में असमर्थ है तो  1 महीने से अधिक का समय  लग गया हो तो बकाया राशि का 2% शुल्क लिया जाता है। बाउंस होने की स्थिति में आपका बैंक शुल्क भी लगा सकता है। Simply Cash App Se Loan Kaise Le

इन्हें भी पढे : 

Cartel Loan App se Loan kaise le

Credit Bus App se Loan kaise le

Simply Cash App की विशेषताएं (Simply Cash App Features)

  • Simply Cash App से लोन लेने के लिए आवेदक को कहीं भी बाहर नहीं जाना पड़ता है । वह अपने घर बैठे ही अपने मोबाइल से ही लोन प्राप्त कर सकता है 
  • Simply Cash App एक पूरी तरीके से डिजिटल एप्प  है। इसमें किसी प्रकार की कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं होती है और इसका आवेदन ऑनलाइन ही होता है।
  • Simply Cash App पर लोन लेने के लिए आवेदक अगर लोन के मापदंडों को पूरा करता है तो 24 घंटे के अंदर ही लोन आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है।
  • Simply Cash App में कोई भी शुल्क छुपाया नहीं गया है। सारे शुल्कों  को खुला करके बता दिया गया है।
  • अगर आप की मासिक आय 15,000 से अधिक है और आप उस कंपनी में 6 महीने तक काम कर चुके हैं तो आपका सिविल ज्यादा महत्व नहीं रखेगा।
  • Simply Cash App से लोन लेने के लिए आप पूरे भारत में केवल 88 स्थानों  से  आवेदन अप्लाई कर सकते हैं।
  • Simply Cash App से लोन लेने में आपको किसी प्रकार की गारंटी और प्रॉपर्टी जमा करने की जरूरत नहीं होती है।
  • Simply Cash App पर केवाईसी कंपलीट करने पर ही आपको लोन दिया जाता है।
  • अगर आपकी केवाईसी कंपलीट नहीं होगी तो आपके लोन एप्लीकेशन को रिजेक्ट कर दिया जाएगा। 

Simply Cash App से लोन कैसे लें सकते है ?

  • सबसे पहले आपको Google Play Store से Simply Cash App को अपने Smartphone  में डाउनलोड करना है।
  • अब आपको अपने मोबाइल नंबर से Simply Cash App में  रजिस्टर्ड करके इसमें अपना अकाउंट बनाना होग।
  • अकाउंट बनाने के बाद आपको अपनी Eligibility Check करनी होगी।
  • Eligibility Check करने के बाद आपको केवाईसी (KYC) कंपलीट करनी होगी।
  • अगर आप अपनी केवाईसी (KYC) कंप्लीट कर लेते हैं तो उधर से आपको फोन आएगा जिसमें आप का वेरिफिकेशन किया जाएगा।
  • वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद लोन की राशि 24 घंटे के अंदर आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है। 

Simply Cash App Customer Care Details

Simply Cash App से आप कैसे से संपर्क कर सकते हैं:

  • Email Id – customer.care@herofincorp.com
  • आप अपने नजदीक Simply Cash के ऑफिस में जाकर भी उनसे बात कर सकते हैं। अपने नजदीक में Simply Cash के ऑफिस का Address पता करने के लिए आप Simplycash.in के Contact Us पेज पर Visit कर सकते हैं.।

FAQs:

Q : Simply Cash App से आप कितना लोन ले सकते हैं?

Ans : Simply Cash App से आप ₹50000 से लेकर ₹1.5 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं ।

Q: Simply Cash App से लोन लेने पर कितने % का ब्याज दर लगता है?

Ans: Simply Cash App से लोन लेने पर 25% वार्षिक  ब्याज दर लगती है ।

Q:  Simply Cash App से लोन लेने पर कितने समय में लोन चुकाना होता है

Ans : Simply Cash App से लोन लेने पर आप  6 महीने से लेकर 24 महीनो के अंदर लोन चुका सकते है ।

Q: Simply Cash App से लोन लेने पर कितना शुल्क लगता है?

Ans: Simply Cash App से लोन लेने पर 2.5% प्रोसेसिंग शुल्क लगता है।

Home

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *