SIM vs E-SIM: E-SIM कैसे इस्तेमाल करें

ई-सिम

SIM vs E-SIM : दोस्तों, फिजिकल सिम अब कुछ समय बाद बीते जमाने की बात हो जाएगी। फिजिकल सिम की जगह जल्द ही ई-सिम बाजार में लॉन्च होंगे। ऐसे में अब हमें यह सोचना है कि आखिर क्यों इस  ई-सिम की जरूरत पड़ रही है जबकि सारे काम फिजिकल सिम से ही हो रहे हैं। और इसके साथ में यह भी समझना है कि फिजिकल सिम और ई-सिम में क्या अंतर है आइए इन सवालों के जवाब समझते हैं SIM vs E-SIM

ई-सिम

नॉर्मल सिंम

आमतौर पर सिम एक  छोटा सा प्लास्टिक और मेटल का कॉन्बिनेशन होता है। इसमें कस्टमर की पूरी जानकारी होती है। मोबाइल सिम कार्ड में एक नंबर होता है जिससे आप कॉल कर पाते हैं और फोन रिसीव करते हैं। इसी सिम से आप इंटरनेट बगैरा इस्तेमाल कर पाते हैं। इस सिम कार्ड में कुछ कांटेक्ट फोन नंबर स्टोर रहते हैं जिसे आप आसानी से दूसरे फोन में ट्रांसफर कर लेते हैं। SIM vs E-SIM

ई-सिम क्या होता है?

दोस्तों इस आपके फोन में मौजूद एक छोटी चिप होती है जिसे फोन से हटाया नहीं जा सकता है ऐसा समझा जा सकता है कि जल्द ही इसे प्लास्टिक की सिम की जगह ले लेगा। इस ई-सिम से आप एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क में बड़ी आसानी से शिफ्ट हो सकते हैं। सिम कार्ड को भी फोन से निकालना नहीं पड़ेगा। और ना ही कोई नया सिम लगाना पड़ेगा। इसका सबसे अच्छा फायदा यह है कि इसमें 5 वर्चुअल सिम को एक ही ई-सिम में स्टोर किया जा सकता है। एक सिंगल सिम में पांच नेटवर्क इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके साथ ही आप आसानी से एक सिम से दूसरे सिम में ट्रांसफर कर पाएंगे। यदि आप कही  ट्रैवलिंग में जाते हैं तो आपके फोन में नेटवर्क नहीं आता है आप तुरंत ही लोकल नेटवर्क में शिफ्ट हो जाएंगे। हार्डवेयर की बात करें तो आपके फोन में एक्स्ट्रा जगह की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। इससे आपका फोन भी लाइटवेट होगा।

एक सिम कैसे इस्तेमाल करें?

आपको अपने स्मार्टफोन में इसमें इस्तेमाल करने के लिए आपको सेटिंग में जाकर मोबाइल प्लान जोड़ना होगा।

इसके बाद आपकी ईमेल आईडी पर भेजे गए क्यूआर कोड को स्कैन करके आप ई-सिम इस्तेमाल कर सकते हैं आप एक फोन में मल्टीपल ई-सिम मोबाइल प्लान तक जोड़ सकते हैं। SIM vs E-SIM

HOME

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *