Redmi Note 12 Pro Speed Edition Smartphone Review

Redmi Note 12 Pro Speed Edition

Redmi Note 12 Pro Speed Edition: शाओमी स्मार्टफोन कंपनी ने एक अपना नया स्मार्टफोन Redmi Note 12 Pro Speed Edition को लोगों के लिए पेश कर दिया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने चीन के घरेलू बाजार में ही लांच किया है। Redmi Note 12 Pro Speed Edition में 6.67 इंच की अमोलेड डिस्पले स्क्रीन दी है।

प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 778 जी प्रोसेसर दिया है। कंपनी ने इसमें 12 जीबी की रैम दी है। Redmi Note 12 Pro Speed Edition रेडमी की 12 सीरीज का चौथा स्मार्टफोन है।

Redmi Note 12 Pro Speed Edition

Redmi Note 12 Pro Speed Edition Specification 

Redmi Note 12 Pro Speed Edition में कंपनी ने 6.67 इंच की फुल एचडी पंचोल एमोलेड डिस्प्ले दी है। इस स्मार्टफोन का  रिफ्रेश रेट कंपनी ने 120 Hz और ब्राइटनेस 900 निट्स के बराबर रखी है।

Redmi कंपनी ने  ने Redmi Note 12 Pro Speed Edition में HDR10+ का सपोर्ट भी दिया है। स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 778 जी प्रोसेसर और 12gb रैम के साथ 256gb तक की स्टोरेज दी है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दे दिया है। एंड्राइड 12 पर काम करता है। 

इन्हे भी पढ़ें: Nubia Z50 5G Smartphone Review 

Redmi Note 12 Pro Speed Edition

Camera 

Redmi Note 12 Pro Speed Edition कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 108 MP 2 MP प्राइमरी सेंसर, 8 MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का Macro सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया है।

Redmi Note 12 Pro Speed Edition Battery

Redmi Note 12 Pro Speed Edition में कंपनी के द्वारा 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसमें कि 67 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट 3.5mm जैक, Wifi 6, ब्लूटूथ 5.2 ब्लूटूथ का सपोर्ट मिलता है।

इन्हे भी पढ़ें: Infinix Zero Ultra 5G Smartphone Review

Redmi Note 12 Pro Speed Edition Price

Redmi Note 12 Pro Speed Edition की कीमत की बात करें तो Redmi Company ने इसको तीन कलर में पेश किया है जिनमें शिमर ग्रीन, टाइम ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर हैं। Redmi Note 12 Pro Speed Edition स्मार्टफोन 3 स्टोरेज वैरीअट में उपलब्ध है।

Redmi Note 12 Pro Speed Edition 6GB Ram  और 128GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1699 चीनी युआन है जो कि भारतीय रुपए में ₹20000 के बराबर है। इस स्मार्टफोन के 8GB रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज मिलती है उस वैरिएंट के कीमत चीन के लोकल बाजार में कीमत 1799 युआन है जो कि लगभग ₹21300 के बराबर है।

इसके तीसरे वैरीअंट रेडमी Redmi Note 12 Pro Speed Edition के 12 GB रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 1999 चीनी युआन जो कि लगभग 23741 रुपए के बराबर है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *