Realme C35 Mobile Review

Realme C35

Realme C35 Mobile Review:  Realme ने हाल ही में अपना एक नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। Realme ने इस स्मार्टफोन की बाजार में कीमत ₹15999 रखी है। ऐसे स्मार्टफोन का नाम Realme C35 है। ऐसे स्मार्टफोन में 6GB रैम है जबकि कंपनी ने इससे पहले 4GB रैम वाला इसका वैरीअंट पहले ही पेश कर चुकी है। इस स्मार्टफोन की सेल आज दोपहर 12:00 से फ्लिपकार्ट और अन्य ऑनलाइन स्टोर पर होगी। Realme ऑनलाइन स्टोर पर इन स्मार्टफोन की कीमत 13999 रखी गई है।

Realme C35

Realme C35 Feature and Specification

Realme C35 की फीचर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.6 इंच का एलसीडी डिस्पले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 2408×1080 पिक्सेल है। यह स्मार्टफोन फुल एचडी डिस्प्ले है इसमें 180 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में गेमिंग एक्सपीरियंस बहुत ही बढ़िया रहेगा। इस स्मार्ट फोन में एक ड्यू ड्रॉप नोच दिया गया है जिसमें सेल्फी कैमरा को फिट किया गया है।Realme C35 Mobile Review

Realme C35 Processor and RAM

Realme C35 के प्रोफेसर और रैम की बात करें तो इसमें यूनिसॉक T616 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जो एलपीडीडीआर  4X रैम और UFS2.2 स्टोरेज के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है और चार्जिंग की बात करें तो इसमें 18 वाट की फास्ट चार्जिंग दी गई है इसमें एंड्राइड 12 बूस्ट रियल मी यूआई 2.0 out-of-the-box मिलेगा।

Realme C35 Camera Setup

Realme C35 के  कैमरा सेटअप की बात करे तो इसके  बेक पैनल  पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है जबकि दो अन्य कैमरे 2 मेगापिक्सल के हैं। सामने की तरफ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो वीडियो कॉलिंग के काम भी आता है।Realme C35 Mobile Review

Realme C35

Realme C35 Other Features

Realme C35 ड्यूल सिम स्मार्टफोन है इसमें डुएल बैंड वाईफाई दिया गया है साथ ही इस  स्मार्टफोन में  ब्लूटूथ 5.0 यूएसबी टाइप सी स्लॉट दया गया है। इसमें 3.5 एमएम का ऑडियो जैक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह स्मार्टफोन गोइंग ब्लैक और गोइंग ग्रीन कलर्स में आता है।

Total Specification

NETWORK

TechnologyGSM/HSPA/LTE
2G BandsGSM 850/900/1800/1900 SIM1 & SIM2
3G BandsHSPA 850/900/1900/2100
4G Bands1,3,5,7,8,20,28,38,40,41
SpeedHSPA 42.2/ 5.76 Mbps, LTE-A

 

LAUNCH

Announced2022, Feb 10
StatusAvailable Released 2022, July 08

 

BODY

Dimensions164.4×75.6×8.1mm
Weight189 g
BuildGlass front, Plastic frame, Plastic Back
SIMDual SIM(Nano SIM, Dual stand by) 

 

DISPLAY

TypeIPS LDC, 480 nits, 600 nits(HBM)
Size6.6 inches (84% screen to body ratio)
Resolution1080/2400px, 20:9 ratio( 401 PPI density)
ProtectionPanda Glass

 

PLATFORM

OSAndroid 11, Realme UI 2.0
ChipsetUnisoc Tiger T616
CPUOcta-core(2×2.2 GHz Cortex-A76 & 6×2.0 GHz Cortex-A55
GPUMali-G57 MP1

MEMORY

Card SlotmicroSDXC(dedicated slot)
Internal64GB 4GBRAM, 128GB 6GB RAM
UFS 2.2

 

MAIN CAMERA

Dual50 MP, f/2.0, 26 mm(wide),1/2.76″,.0.64μm, PDAF, 2MP,f/2.4,9(macro) f/2.8, (depth)
FeaturesLED Flash, HDR, Panorama
Videos1080p@30fps

 

SELFI CAMERA

Single8 MP, f/2.0, 26mm (wide), 1/4.0′ 1.12μm
FeaturesHDR
Video1080p@30fps

 

SOUND

LoudspeakerYes
3.5mm JackYes
Video720p@30fps

 

COMMUNICATION

WLANWi-fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-fi Direct, Hotspot
Bluetooth5.1, A2DP, LE
GPSYes, with A-GPS, GLONASS, BDS
NFCNo
Infrared PortYes
RadioFM radio
USB USB Type C 2.0, USB on The Go

 

FEATURES

SensorsFingerprint( side mounted), Accelerometer, Proximity, compass
MessagingSMS, MMS, Email, Push Email, IM
BrowserHTML5

 

BATTERY

Battery 5000mAh Li, Non Removal
Charging 18 Watt Fast Charging

 

MISC

ColorGlowing Black, Glowing Green
Model RXM3511

Home

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *