Realme C30 Mobile Review

Realme C30

Realme C30 Mobile Review: Realme C30 रियलमी कंपनी का सबसे शानदार स्मार्टफोन है। Realme C30 में अल्ट्रा स्लिम  वर्टिकल डिजाइन के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि Realme निश्चित ही अपने सेगमेंट में सबसे पतला  स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन  का वजन 182 ग्राम है। इस फोन की बैटरी 5000 एमएएच की है जिसमें कंपनी का दावा है कि यह 45 दिनों तक स्टैंडबाई मोड पर आ सकता है।Realme C30 Mobile Review

Realme C30

यह स्मार्टफोन बाजार में दो वेरिएंट में आता है पहला वैरिएंट  में 2GB रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसकी बाजार में कीमत ₹7499 है और दूसरा वेरिएंट 3GB रैम 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसकी बाजार में कीमत ₹8299 है। यह बाजार में तीन कलर में आता है पहला लेक ब्लू, दूसरा बूंदी ग्रीन, तीसरा डेनिम ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है।

Realme C30 Specification

Realme C30 में 6.5 इंच का एलसीडी डिस्पले दिया गया है उसका डिस्पले रेजोल्यूशन 1600*720 पिक्सेल है। इस स्मार्टफोन का रिफ्रेश रेट 60Hz है। स्मार्टफोन में Octocore प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा लगा हुआ है। 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी लगी हुई है। इसके साथ-साथ 10 वाट  का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में माइक्रो यूएसबी पोर्ट है जिसमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक लगा हुआ है। कनेक्टिविटी की  बात करें तो इस स्मार्टफोन में  नैनो सिम किस कनेक्टिविटी है बाकी अपने सारे फीचर इन वाईफाई, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ सारे इसमें फीचर दिए गए हैं। Realme C30 Mobile Review

POCO C40

ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में बजल वाटर प्रूफ सिस्टम लगा हुआ। ब्लूटूथ की बात करें तो इस फोन में ब्लूटूथ फाइव सपोर्ट करता है। न्यू स्मार्टफोन जिओनी कंपनी का सबसे अच्छा कम कीमत वाला स्मार्टफोन है यह स्मार्टफोन हर व्यक्ति कर सकता है।

Home

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *