pTron Bassbuds Sport V2 Review: 799 रूपए में बेहतरीन Earbuds

pTron Bassbuds Sport V2

pTron Bassbuds Sport V2 Review: भारतीय कंपनी pTron ने अपने बेहतरीन कम कीमत वाले ऑडियो प्रोडक्ट pTron Bassbuds Sport V2  को लॉन्च किया है।

कंपनी ने अपने pTron Bassbuds की कीमत ₹3199 रखी है। लेकिन इस समय दिवाली सेल चल रही है जिसके कारण pTron Bassbuds को आप ₹799 में आसानी से खरीद सकते हैं। जो भी ग्राहक जो म्यूजिक के अच्छे दीवाने हैं वह इन इयरबड को ₹799 में खरीद सकते हैं।

pTron Bassbuds Sport V2

कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 48 घंटे से भी अधिक चलती है। इसके साथ ही इसमें वातावरण की आवाज को कैंसिल करने के लिए नॉइस कैंसिलेशन का फंक्शन भी दिया है।

pTron Bassbuds Sport V2 Design 

अगर डिजाइन के बात करें तो यह pTron Bassbuds Sport V2 सबसे बेहतरीन ईयरबड्स हैं इन ईयरबड्स के साथ में प्लास्टिक बॉडी के डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है ईयरबड्स एक प्रकार से सपोर्ट बड्स और हल्की लाइटवेट बड्स  हैं।

इन्हे भी पढ़ें : Best Smarphone under 25000

ईयरबड्स के साथ कंपनी ने अपना एक बड़ा लोगों भी दिया है ईयरबड्स की बनावट क्वालिटी के हिसाब से बहुत बढ़िया है। कंपनी ईयरबड्स के साथ अच्छा केस भी देती है।

यह केस चौड़े साइज का है जो कि आपकी पॉकेट में नहीं आ पाएगा। बर्ड्स के बटन भी होते हैं जिनके द्वारा आप म्यूजिक प्ले और कॉल अटेंड भी कर सकते हैं।

इसके  पीछे एक एलईडी लाइट लगी है जो कि ब्लू एलईडी लाइट है जो कि नोटिफिकेशन के समय जलती रहती है और यह बताती है कि कोई नोटिफिकेशन आया है। इस प्रकार की एलईडी ईयरबड्स में भी लगी है लेकिन वह लाल एलईडी है। यह भी नोटिफिकेशन को बताती है।

pTron Bassbuds Sport V2 Specification 

pTron Bassbuds के स्पेसिफिकेशन की  बात की जाए तो कंपनी ने इसमें नॉइस कैंसिलेशन के लिए वातावरण noise कैंसिलेशन का ऑप्शन भी दिया है। इयरबड्स के साथ में कंपनी के द्वारा ब्लूटूथ 5.3 की कनेक्टिविटी का सपोर्ट दिया है।

इसके साथ ही कंपनी ने इसमें चार्जिंग के लिए टाइप सी का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। pTron Bassbuds में म्यूजिक कंट्रोल लो लेटेंसी इंटरनेंमेंट, इंस्टेंट बायरलेस कनेक्टिविटी असिस्टेंट के साथ में कई फीचर दिए गए हैं।

इन्हे भी पढ़ें : Lava Yuva Pro Smartphone Review

इन pTron Bassbuds के आवाज को कंट्रोल करने के लिए इसमें वॉल्यूम कंट्रोल आदि को दिया गया है। इसको वाटरप्रूफ हिसाब से IPX4 की रेटिंग दी गई है।

pTron Bassbuds Sport V2 Specification and Performance 

परफॉर्मेंस के हिसाब से देखा जाए तो  ईयर बड में 88 एमएम का ऑडियो ड्राइवर मिलता है जोकि आवाज को बहुत साफ बनाता है इन ईयरबड के ड्राइवर छोटे होते हैं फिर भी इनकी आवाज बहुत बेहतरीन आवाज है

ईयरबड की खासियत यह है कि यह 50% पर ही अच्छी आवाज निकालते हैं।अगर इससे कम आवाज कर दे तो भी ईयरबड की आवाज दब जाएगी और अगर इसकी आवाज को बढ़ा  दे तो भी आवाज कुछ फटने लगेगी।

इन्हे भी पढ़ें : Gaming Smarphone under 15000

इस ईयरबड में कंपनी के द्वारा टच कंट्रोल भी दिया जा सकता था । कंपनी ने  बड्स कॉलिंग के लिए नॉइस कैंसिलेशन का फंक्शन दिया है जिसके माध्यम से आप बड़ी भीड़ में भी आराम से बात कर सकते हैं।

pTron Bassbuds Sport V2 Battery Specification

pTron के द्वारा इन ईयरबड्स में काफी अच्छी किस्म की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है

इन दोनों ईयरबड्स में 40mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया जो कि 48 घंटे तक चलती है इस ईयरबड्स में टाइप C  फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है अगर केस की बात करें तो केस को 1.5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है जबकि इन दोनों बर्ड्स को 1 घंटे में ही चार्ज किया जा सकता है कंपनी ने इसमें Water रेजिस्टेंस लिए IPX4 की रेटिंग दी है।

इन्हे भी पढ़ें : Tecno Pova 4 Pro Smartphone Review

इन ईयरबड्स को  पूरे हफ्ते  सबसे बड़ी आसानी से इनको चलाया जा सकता है। उनकी बैटरी  बहुत अच्छी है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *