PTron Bassbuds NYX Review: PTron ने लांच किया 32 घंटे चलने वाला ईयरबड्स

PTron Bassbuds Nyx

PTron Bassbuds NYX Review: भारतीय कंपनी पेट्रोल ने अपने प्रोडक्ट गैलरी को बढ़ाते हुए एक नया और स्टाइलिश ईयरबड्स PTron Bassbuds Nyx लोगों के सामने पेश कर दिया है।

कंपनी ने PTron Bassbuds Nyx में स्टाइलिश ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ  पेश किया है।  इसके साथ साथ ही कंपनी ने PTron Bassbuds Nyx को वाटर रजिस्टेंस के लिए भी अच्छी रेटिंग दी है।

PTron Bassbuds Nyx की डिज़ाइन 

कंपनी ने PTron Bassbuds Nyx डबल कलर डिजाइन में लोगों के लिए पेश किया है। कंपनी ने PTron Bassbuds Nyx को  लोगों के लिए बेस्ट फिटिंग का भी दावा किया है।

PTron Bassbuds Nyx

PTron Bassbuds Nyx में चार्जिंग किस परी एलईडी डिस्प्ले भी दिया गया है जिससे बैटरी के बारे में जानकारी मिलेगी कि बैटरी कितनी चार्जऔर कितनी डिस्चार्ज है।

इन्हे भी पढ़ें : Vivo Y01A Smartphone Review

PTron Bassbuds Nyx की ऑडियो स्पेसिफिकेशन 

PTron Bassbuds Nyx के साथ कंपनी ने बेस्ट क्वालिटी का ऑडियो पेश किया है। कंपनी ने PTron Bassbuds Nyx  में 10 एमएम का ड्राइवर भी दिया है।

इसके साथ 50 माइक्रो सेकंड की लो लेटेंसी भी कंपनी के द्वारा दी गई है। इस ईयर बड में हैवी बेस और बेस्ट ट्यूनिंग भी मिलेगी। इस PTron Bassbuds Nyx को आप लैपटॉप के अलावा फोन और टीवी के साथ भी इस्तेमाल कर पाएंगे।

इन्हे भी पढ़ें: Apple Watch Series 8 Review 2022  

PTron Bassbuds Nyx की कनेक्टिविटी 

Bassbuds Nyx में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.1 दिया गया है। PTron Bassbuds Nyx के साथ टच कंट्रोल भी मिलता है। इसमें मोनो और स्टीरियो दो तरह के मोड़ दिए गए हैं।

PTron Bassbuds Nyx की बैटरी

Bassbuds Nyx की बैटरी को लेकर यह दावा किया गया है कि यह 9 घंटे तक का बैकअप देती है। जबकि अगर इसको फुल चार्ज किया जाए तो यह बैटरी 32 घंटे तक की चलती है।

वॉटर रेजिस्टेंट के लिए PTron Bassbuds Nyx को IPX4 की रेटिंग मिली है।

PTron Bassbuds Nyx की कीमत

PTron Bassbuds Nyx की कीमत की बात करें तो 1299 इसकी कीमत रखी गई है इसको ऑफर के साथ ₹999 में खरीदा जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *