POCO M4 5G Review

POCO M4 5G

POCO M4 5G Review : POCO Smartphone कंपनी अपने बेहतरीन फोन के लिए सारे संसार में जाने जाती है। भारत में भी पोको कंपनी अपनी पहचान बनाने और कस्टमर के बीच अपने फोन को दमदार पहचान दिलाने  के लिए लगातार काम कर रही है।

कंपनी एक के बाद एक अच्छी क्वालिटी के स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। इन स्मार्टफोन को यूजर की जरूरत को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। साथ में कंपनी अपने स्मार्टफोन की कीमत लोगों के बजट के अंदर ही रखती है।

POCO M4 5G

इसी को ध्यान में रखते हुए  कंपनी ने POCO M4 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है जिसमें 5000 एमएएच की बैटरी लगी हुई है। इसके साथ ही अन्य बहुत अच्छी-अच्छी खासियत है ।POCO M4 5G Review

इस स्मार्टफोन के राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर्स और पावर बटन है। इस स्मार्टफोन के लेफ्ट साइड में सिम ट्रे दी गई है। कुल मिलाकर यह स्मार्टफोन डिजाइन के मामले में काफी बेहतर है।

अगर इसकी डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें 6.58 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। साथ में इसका रिफ्रेश रेट 90 Hz है। कुल मिलाकर इस फोन का डिस्प्ले बजट सेगमेंट के हिसाब से काफी अच्छा है।POCO M4 5G Review

POCO M4 Specification

इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट  दिया गया है। इसके साथ 6GB रैम दी गई है जिसमें इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी की है। यह फोन परफॉर्मेंस के मामले में काफी अच्छा है। एक ऐप से दूसरी ऐप पर आप जल्दी-जल्दी जाकर  इस्तेमाल कर सकते हैं। 

POCO M4फोन बिल्कुल भी हैंग नहीं करता है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 12 पर काम करता है जिसमें एमआईयूआई 13.0.1  दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है फुल चार्ज होने में  2 घंटे तक का समय लगता है जो भी आजकल के हिसाब से काफी स्लो है। यह फोन 15990 की शुरुआती कीमत पर भारत में मिल रहा है ।POCO M4 5G Review

अगर फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डबल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस  से दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया । पोको कंपनी का यह एक इतनी सी कीमत में बहुत बढ़िया फोन है। बाकी स्पेसिफिकेशन नीचे दिए गए हैं आप चेक कर सकते हैं।

NETWORK

TechnologyGSM/HSPA/LTE/5G
2G BandsGSM 850/900/1800/1900 SIM1 & SIM2
3G BandsHSPA 850/900/1900/2100
4G Bands1,3,5,8,40,41
5G Bands1,3,5,8,28,40,78 SA/NSA
SpeedHSPA 42.2/ 5.76 Mbps, LTE-A, 5G

 

LAUNCH

Announced2022, April 29
StatusAvailable Released 2022, May 05

 

BODY

Dimensions164×76.1×8.9mm
Weight200g
BuildGlass front(Gorilla Glass 3), Plastic frame, Plastic Back
SIMDual SIM(Nano SIM, Dual stand by) 
Splash Resistant

 

DISPLAY

TypeIPS LDC, 90Hz
Size6.58 inches (83.3% screen to body ratio)
Resolution1080/2400px, 20:9 ratio( 401 PPI density)
ProtectionCorning Gorilla Glass 3

 

PLATFORM

OSAndroid 12, MIUI 13
ChipsetMediaTek MT6833 Dimensity 700
CPUOcta-core(2×2.2 GHz Cortex-A76 & 6×2.0 GHz Cortex-A55
GPUMali-G57 MC2

MEMORY

Card SlotmicroSDXC(dedicated slot)
Internal64GB 4GBRAM, 128GB 6GB RAM
UFC 2.2

 

MAIN CAMERA

Dual50 MP, f/1.8, (wide), 0.7μm, PDAF, 2MP, f/2.4, (depth)
FeaturesLED Flash, HDR, Panorama
Videos1080p@30fps

 

SELFI CAMERA

Single8 MP, f/2.4, (wide), 1.0μm
FeaturesHDR
Video1080p@30fps

 

SOUND

LoudspeakerYes
3.5mm JackYes
24-bit/192kHz Audio

 

COMMUNICATION

WLANWi-fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-fi Direct, Hotspot
Bluetooth5.1, A2DP, LE
GPSYes, with A-GPS, GLONASS, BDS
NFCNo
Infrared PortYes
RadioUnspecified
USB USB Type C 2.0, USB on The Go

 

FEATURES

SensorsFingerprint( side mounted), Accelerometer, Proximity, compass
MessagingSMS, MMS, Email, Push Email, IM
BrowserHTML5

 

BATTERY

Battery 5000mAh Li, Non Removal
Charging 18 Watt Fast Charging

 

MISC

ColorGray, Silver, Blue

Home

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *