POCO C40 Mobile Review 2022

POCO C40 Mobile Review

POCO C40 Mobile Review 2022: POCO C40 स्मार्टफोन मे बेहतरीन कैमरा, स्ट्रांग बैटरी और आकर्षक डिजाइन के साथ पोको कंपनी ने नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है । यह एक मीडियम कीमत वाला स्मार्टफोन स्माटफोन है। POCO C40 स्मार्टफोन हर व्यक्ति की खरीदने की सीमा के अंदर आता है। इस स्मार्टफोन में 6000 एमएएच की बैटरी लगी हुई है और बैक पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप है । इस स्मार्टफोन की खासियत है कि इसमें एक टीबी तक का एसडी कार्ड लगा सकते हैं।

POCO C40 Mobile

POCO C40 Smartphone Specifications and Features

POCO C40 General Features

  • POCO C40 स्मार्टफोन में ड्यूल सिम सेटिंग है POCO C40 स्मार्टफोन में दो सिम एक साथ लगा सकते हैं।
  • इस स्मार्टफोन में वॉइस कॉल रिकॉर्डिंग फंक्शन है।
  • POCO C40 स्मार्टफोन एंड्राइड V11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है
  • इस मोबाइल फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। POCO C40 Mobile Review 2022
  • इस फोन में 6000 एमएएच की स्टोन नॉन रिमूवेबल बैटरी है।

POCO C40 Display Specifications

  • इस स्मार्टफोन में 6.71 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1560*720 पिक्सेल है।
  • इस स्मार्टफोन में रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज का है।
  • इस स्मार्टफोन में यूजर को 400 निट्स की पिक ब्राइटनेस मिलेगी।
  • इस स्मार्टफोन के चारों तरफ मोटे बेजल का इस्तेमाल किया गया है।
  • इस फोन मे Corning Concore glass का इस्तेमाल किया गया है।
  • इस स्मार्टफोन में वॉटर ड्रॉप नोच डिस्पले दिया गया है।

POCO C40

POCO C40 Processor Specifications

  • इस स्मार्टफोन में JLQ JR 510 चिपसेट और 2 GB ऑक्टाकोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
  • स्मार्ट फोन 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मेमोरी के साथ आता है।
  • स्मार्टफोन में एक टीबी तक का एसडी कार्ड लगाकर इसकी स्टोरेज को और बढ़ाया जा सकता है।

POCO C40 Camera Specifications

  • इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है ।
  • इस स्मार्टफोन में प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का दिया गया है । जिसमें f/1.8 का अपर्चर दिया है। साथ में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। f/2.4 अब अपर्चर के साथ आता है ।
  • इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
  • इस स्मार्टफोन में फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग होती है जोकि 30 फ्रेम पर सेकंड के साथ होती है।

POCO C40

POCO Battery Specifications

  • इस स्मार्टफोन में 6000 एमएएच की बैटरी लगी हुई है।
  • 6000 एमएएच की बैटरी नॉन रिमूवेबल बैट्री है।
  • इस स्मार्टफोन में 18 Watt के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।
  • इस स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप सी सपोर्ट के साथ आता है ।

Connectivity Specifications

  • POCO C40 स्मार्टफोन में 3G, 4G और Volte कनेक्टिविटी सपोर्ट है ।
  • POCO C40 स्मार्टफोन Wifi और हॉटस्पॉट पर भी काम करता है ।
  • इसमें ब्लूटूथ फीचर, जीपीएस कभी फंक्शन है । इस स्मार्टफोन में IR Blaster है।
  • स्मार्ट फोन में रियल फिंगरप्रिंट सेंसर, म्यूजिक प्लेयर, वीडियो प्लेयर, FM Radio और 3.5 mm हेडफोन जैक के साथ आता है।

Home

POCO C40 Smartphone Price in India

इस स्मार्टफोन की कीमत भारत में Rs. 11000 से Rs. 13000 के बीच हो सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *