OPPO A17K Smartphone Review: Price, Specifications and Camera

OPP A17K Smartphone

OPPO A17K Smartphone Review: OPPO कंपनी ने अपना नया अफॉर्डेबल स्मार्टफोन OPPO A17k चुपचाप से लांच कर दिया है। यह स्मार्टफोन OPPO A17k सीरीज के अंतर्गत दूसरा स्मार्टफोन है। इसमें पहले कंपनी ने OPPO A17k को इस सीरीज में लॉन्च कर चुकी है।

इस लेटेस्ट ओप्पो स्मार्टफोन को कम बजट वाले ग्राहकों के लिए बाजार में उतारा गया है। आज हम अपने लेख में ओप्पो OPPO A17k स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं। OPPO A17k  स्मार्टफोन A सीरीज का स्मार्टफोन है और कंपनी ने इसको दो कलर ऑप्शन में पेश किया है।

इन्हे भी पढ़ें:  Best Smartphone Under 25000

OPPO A17K Smartphone Review | OPPO A17K Price in India

OPPO A17K Smartphone Review

OPPO A17k स्मार्टफोन को कंपनी ने सिंगल वेरिएंट में बाजार में उतारा है। इस स्मार्टफोन में 3GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। भारतीय बाजार में इस मॉडल की कीमत ₹10499 तय की है। कंपनी ने इसको दो कलर ऑप्शन में पेश किया है जिससे ग्राहक इसको नेवी ब्लू और गोल्ड रंग में खरीद सकते हैं। 

OPPO A17K Smartphone Specification 

OPPO A17K Display

OPPO A17k स्मार्टफोन में 6.56 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जोकि एचडी प्लस  में आती है जिसका रेजोल्यूशन 720*1612 है अगर डिजाइन की बात करें तो यह स्मार्टफोन वाटरप्रूफ डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन में डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60  Hz है और इसकी ब्राइटनेस और इसकी ब्राइटनेस 600 निट्स  है।

OPPO A17k स्मार्टफोन का टच सेंपलिंग रेट 120 Hz फोन की स्क्रीन 269 पीपीआई है स्मार्टफोन में पांडा ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है ओपो स्मार्टफोन की डायमेंशन 164.2 x 75.6 x 0.83 एमएम है और इसका वजन 189 ग्राम है।

इन्हे भी पढ़े : Gaming Smartphone Under 15000 

OPPO A17K Processor

स्पीड और मल्टी टास्किंग के लिए कंपनी ने इसमें मीडियाटेक हेलिओ G35 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। यह एक एंट्री लेवल चिपसेट है। इस प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड 2.3 गीगाहर्ट्ज है।और यह एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ मिलकर आता है। यह स्मार्टफोन 4G स्मार्टफोन है इस स्मार्ट फोन की रैम को एक्सटेंड किया जा सकता है। यह 7 जीबी रैम का परफॉर्मेंस देने में सक्षम है।

OPP A17k Smartphone

OPPO A17K Battery

इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की दमदार बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो कि 10 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है।

OPPO A17K Camera

इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का सिंगल रीयर कैमरा दिया है जिससे सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी इसके साथ दिया। इस कैमरे का व्यू 78 डिग्री है।

OPPO A17K Storage

OPPO A17k स्मार्टफोन को कंपनी ने सिंगल वेरिएंट में 3GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ उतारा है। इसकी रैम एक्सपेंडेबल है। इसको 4GB तक एक पेंट किया जा सकता है जिससे यह 7 जीबी रैम का परफॉर्मेंस देने में सक्षम है। इसके साथ ही इसकी 64GB इंटरनल स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की सहायता से 1tb तक बढ़ाया जा सकता है। जिससे इसका परफॉर्मेंस और भी अच्छा हो जाएगा।

OPPO A17K Connectivity

OPPO A17k स्मार्टफोन में वाईफाई 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ v5.3 GPS A-GPS  ग्लोनॉस, Beidou, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया गया है। साइड में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। यह फोन फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है।

OPPO A17K Software and Security

OPPO A17k स्मार्टफोन एंड्राइड 12 Operating Software पर काम करता है। OPPO A17k फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंट फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *