Nubia Z50 5G Smartphone Review

Vivo X90S Smartphone Review

Nubia Z50 5G Smartphone Review:  टेक ब्रांड Nubia ने एक बेहतरीन स्मार्टफोन Nubia Z50 5G को लॉन्च किया है यह स्मार्टफोन Z सीरीज स्मार्टफोन है। Nubia कंपनी भारतीय बाजार में ज्यादा एक्टिव नहीं है लेकिन फिर भी कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में एडवांस फीचर और पावर फुल स्पेसिफिकेशन के साथ में पेश किया है। इस जेड 50 मॉडल में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 सपोर्ट दिया है। फोन में 35mm कैमरा लेंस पोर्टेड फोटोस के लिए दिया है।

Nubia Z50 5G स्पेसिफिकेशन

Nubia Z50 5G स्मार्टफोन में 2400×1080  पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है। इसका स्क्रीन साइज 6.67 इंच का है। स्क्रीन फुल एचडी डिस्प्ले है। यह स्मार्टफोन 360 टच सैंपल रेट पर काम करता है। कंपनी की ओर से फोन डिस्पले को यूएस प्लेटिनम ब्लूलाइट तकनीक से लैस किया गया है। इस स्मार्टफोन में 144 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट है।

Nubia Z50 5G Smartphone Review

यह स्मार्टफोन एंड्राइड 13  पर आधारित है। इस स्मार्टफोन में 3.2 गीगाहर्टज क्लॉक स्पीड ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना ताकतवर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट पर काम करता है। Nubia Z50 5G में 16 जीबी रैम और 1tb स्टोरेज सपोर्ट मिलता है।

फोटोग्राफी के लिए Nubia Z50 5G के बैक कैमरा सेटअप में 1.6 अपर्चर  वाला 64 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है जो 35mm फोकल लेंथ और ओआईएस फीचर से लैस है। इसके साथ ही रियल पैनल पर 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। 2gb का मैक्रो लेंस भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

Battery Specification 

बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 80 वोट के पास चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। Nubia Z50 5G फोन 3 कलर ऑप्शन में मिलता है। यह Nubia Z50 5G फोन Black Lagoon, Lantau और White Island कलर में लॉन्च हुआ है।

Nubia Z50 5G Price 

Nubia Z50 5G कीमत की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन पांच वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। चीन में सेल के लिए उपलब्ध है अभी 8GB 999 युवान।

8GB RAM + 128GB Storage = 999 yuan (तकरीबन 35,560 रुपये)
8GB RAM + 256GB Storage = 3399 yuan (तकरीबन 40,305 रुपये)
12GB RAM + 256GB Storage = 3699 yuan (तकरीबन 43,860 रुपये)
12GB RAM + 512GB Storage = 3999 yuan (तकरीबन 47,415 रुपये)
16GB RAM + 1TB Storage = 5999 yuan (तकरीबन 71,130 रुपये)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *