Nira App Se Loan Kaise Len: दोस्तों, आज के समय में जितनी बेरोजगारी चल रही है उसके अनुसार समय पर पैसा मिलना बहुत ही मुश्किल हो रहा है। ऐसे में हम जहां पर काम करते हैं वहां तो टाइम टेबल से पैसा मिलता नहीं है तो दूसरों से क्या उम्मीद की जाए कि जरूरत के समय उनसे पैसा मांगने पर वह पैसा देंगे। हम अपने दोस्तों रिश्तेदारों और मित्रों को देखेंगे तो वह भी जरूरत के समय हमारी मदद नहीं कर पाते है या पैसा होते हुए भी वह हमारी मदद नहीं करते हैं।
इसीलिए आज हम आपको एक ऐसे लोन एप के बारे में बता रहे हैं जो जरूरत के समय तुरंत ही आपको लोन उपलब्ध करवाता है बिना किसी भाग दौड़ के और कागजी कार्रवाई के बिना। आप घर बैठे ही अपना मोबाइल से लोन प्राप्त कर सकते हैं। इस लोन एप्प का नाम Nira App है। Nira App से 3 महीने से 2 साल तक के लिए लोन ले सकते हैं और इस लोन एप का ब्याज भी दो से 3% प्रति महीना रहेगा।
Nira App क्या है?( What is Nira App)
Nira App एक ऐसा डिजिटल लोन प्लेटफॉर्म है जहां से आप बहुत ही जल्दी और आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं । Nira Loan App की सहायता से आप 5000 से लेकर ₹100000 तक का लोन बिना किसी भागदौड़ के और बिना किसी रिश्वत के ले सकते हैं। और इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें 2 से 3% प्रतिमाह की ब्याज दर दी जाती है। Nira App का लोन चुकाने का समय भी 3 महीने से लेकर 2 साल के बीच में है। बाकी जितने भी लोन एप हैं। उनमें 91 दिन से लेकर 365 दिन तक ही लोन चुकाने का समय दिया जाता है। Nira App se loan kaise len
अगर Nira App की विश्वसनीयता की बात की जाए तो इस Nira App को Google Play Store से 1 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने अपने मोबाइल में इंस्टॉल किया है और गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग भी 4.3 की है।
Nira App से लोन लेने के लिए योग्यताएं( Eligibility)
Nira App से लोन लेने के लिए आवेदक को निम्नलिखित योग्यताएं पूरी करनी होगी:
- Nira App से लोन लेने के लिए आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- Nira App से लोन लेने के लिए आवेदक की आयु 22 वर्ष से 59 साल के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक के पास आय का स्रोत होना चाहिए और उसकी मासिक आय 12000 रुपये से कम नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक अभी जहां पर काम कर रहा है वहां उसने 6 महीने से अधिक का काम किया हो।
- आवेदक का सिबिल स्कोर भी 650 से ऊपर होना चाहिए। वैसे 750 पर आसानी से लोन मिल जाता है।
Nira App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Documents)
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- पिछले 3 महीनों की सैलरी स्लिप
- फोटोग्राफ
Nira App से कितना लोन मिल सकता है?
Nira App से आप 5000 से लेकर ₹100000 तक लोन ले सकते हैं। लोन की राशि आपकी क्रेडिट हिस्ट्री पर निर्भर करती है। अगर आपकी लोन हिस्ट्री अच्छी है तो आपको कितना भी लोन मिल सकता है नहीं तो आपको शुरुआत में कम लोन ही दिया जाएगा। Nira App se loan kaise len
Nira App से कितने % ब्याज दर पर लोन मिलेगा?
Nira App से लोन लेने पर आपको 2% से 3% का मासिक ब्याज देना होगा ।
Nira App से कितने समय के लिए लोन मिलेगा?
Nira App से आवेदक को 3 महीने से लेकर 2 साल तक के लिए लोन मिल जाता है। यह आप के ऊपर निर्भर करता है कि आप कितने समय में लोन का पैसा चुका सकते है। आवेदक अपने चुकाने के सामर्थ्य के अनुसार ही लोन ले। Nira App se loan kaise len
Nira App से लोन लेने पर कितना शुल्क( Fees and Charges) लगता है?
Nira App से लोन लेने पर 1 से 4% तक प्रोसेसिंग शुल्क और 2.5% रीपेमेंट शुल्क देना होती है। और यदि आप लोन चुकाने में असमर्थ है तो 1 महीने से अधिक का समय लग गया हो तो बकाया राशि का 2% शुल्क लिया जाता है। बाउंस होने की स्थिति में आपका बैंक शुल्क भी लगा सकता है। Nira App se loan kaise len
इन्हें भी पढ़ें :
Cartel Loan App Se Loan Kaise Le
Credit Bus App Se Loan Kaise Le
Nira App की विशेषताएं (Nira App Features)
- Nira App से लोन लेने के लिए आवेदक को कहीं भी बाहर नहीं जाना पड़ता है । वह अपने घर बैठे ही अपने मोबाइल से ही लोन प्राप्त कर सकता है
- Nira App एक पूरी तरीके से डिजिटल एप्प है। इसमें किसी प्रकार की कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं होती है और इसका आवेदन ऑनलाइन ही होता है।
- Nira App पर लोन लेने के लिए आवेदक अगर लोन के मापदंडों को पूरा करता है तो 24 घंटे के अंदर ही लोन आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है।
- Nira App में कोई भी शुल्क छुपाया नहीं गया है। सारे शुल्कों को खुला करके बता दिया गया है।
- अगर आप की मासिक आय 12,000 से अधिक है और आप उस कंपनी में 6 महीने तक काम कर चुके हैं तो आपका सिविल ज्यादा महत्व नहीं रखेगा।
- Nira App से लोन लेने के लिए आप पूरे भारत में कहीं से भी आवेदन अप्लाई कर सकते हैं।
- Nira App से लोन लेने में आपको किसी प्रकार की गारंटी और प्रॉपर्टी जमा करने की जरूरत नहीं होती है।
- Nira App पर केवाईसी कंपलीट करने पर ही आपको लोन दिया जाता है।
- अगर आपकी केवाईसी कंपलीट नहीं होगी तो आपके लोन एप्लीकेशन को रिजेक्ट कर दिया जाएगा। Nira App se loan kaise len
Nira App से लोन कैसे लें सकते है ?
- सबसे पहले आपको Google Play Store से Nira App को अपने Smartphone में डाउनलोड करना है।
- अब आपको अपने मोबाइल नंबर से Nira App में रजिस्टर्ड करके इसमें अपना अकाउंट बनाना होग।
- अकाउंट बनाने के बाद आपको अपनी Eligibility Check करनी होगी।
- Eligibility Check करने के बाद आपको केवाईसी(KYC) कंपलीट करनी होगी।
- अगर आप अपनी केवाईसी(KYC) कंप्लीट कर लेते हैं तो उधर से आपको फोन आएगा जिसमें आप का वेरिफिकेशन किया जाएगा।
- वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद लोन की राशि 24 घंटे के अंदर आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है। Nira App se loan kaise len
Nira App Customer Care Details
Nira App से आप कैसे से संपर्क कर सकते हैं:
- E –mail ID – support@nirafinance.com
- Official Website – https://nirafinance.com/
- Whatsapp Number- 9591196740
- Office Address – NIRA, 2nd floor, Urban Vault Indiranagar, 2024, 16th Main Rd, HAL 2nd Stage, Kodihalli, Bengaluru, Karnataka 560008
FAQs:
Q : Nira App से आप कितना लोन ले सकते हैं?
Ans : Nira App से आप ₹5000 से लेकर ₹1 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं ।
Q: Nira App से लोन लेने पर कितने प्रतिशत का ब्याज दर लगता है?
Ans: Nira App से लोन लेने पर 2 से 3 % मासिक ब्याज दर लगती है ।
Q: : Nira App से लोन लेने पर कितने समय में लोन चुकाना होता है
Ans : Nira App से लोन लेने पर आप 3 महीने से लेकर 24 महीनो के अंदर लोन चुका सकते है ।
Q: Nira App से लोन लेने पर कितना शुल्क लगता है?
Ans: Nira App से लोन लेने पर1% से 4% तक processing शुल्क और 2.5% Prepayment शुल्क और 2% तक लेट शुल्क लगता है ।