NFT क्या है? NFT कैसे काम करती है? (NFT Meaning in Hindi)

nft blockchain

क्या आप जानते हैं, NFT क्या है? NFT क्या होता है? और यह Cryptocurrency से कैसे अलग है? आपको इस आर्टिकल में NFT के बारे में बहुत सारी जानकारी मिलेगी इसलिए इसे अच्छे से और पूरा पढ़ें।

दोस्तों, आजकल क्रिप्टोकरंसी बहुत प्रचलित हो रहा है, ऐसे में एक और चीज सामने आई है, जिसका नाम है NFT । यह बहुत ज्यादा फेमस हो रहा है, NFT का इस्तेमाल करके बहुत सारे लोग बहुत सारा पैसा कमा रहे हैं।

आजकल Digital Currency के दौर में NFT का प्रचलन बहुत बढ़ रहा है। NFT का अर्थ Non Fungible Token होता है, यह एक Cryptographic Token होता है यह अपने आप में Unique होती है, इसका कोई दूसरा विकल्प नहीं होता है और यह NFT पूरी तरह से Certified होती है।

NFT क्या है? What is NFT in Hindi

NFT का अर्थ होता है Non Fungible Token, यह Digital Items होते हैं जैसे कि कोई Video, Game, Art, GIF, Text आदि। क्योंकि अब यह Non Fungible होते हैं तो इनकी एक अलग पहचान होती है। इनकी एक Unique Identity होती है इन्हें किसी भी चीज के बदले में Exchange नहीं किया जा सकता है।

जैसे हम किसी भी वस्तु को बड़ी आसानी से पैसे से खरीद सकते हैं। जैसे 100 रुपए के नोट को एक दूसरे 100 रुपए के नोट से एक दूसरे को बदल सकते हैं क्योंकि इनकी एक ही कीमत होती है। लेकिन NFT में ऐसा बिल्कुल नहीं होता, आप इसमें किसी भी डिजिटल आर्ट को किसी दूसरी आर्ट से आपस में एक्सचेंज नहीं कर सकते हैं।

एक NFT दूसरी NFT से बिल्कुल ही अलग होती है। आप किसी भी NFT को टुकड़ों में नहीं खरीद सकते हैं जिस प्रकार से यदि Bitcoin को हम चाहें तो 0.5 या 0.05 बिटकॉन खरीद सकते हैं लेकिन एनएफटी को आप टुकड़ों में नहीं बांट सकते हैं। यह virtual होती है इसे आप अनुभव नहीं कर सकते।

दोस्तों, किसी NFT का एक बार में केवल कोई एक ही मालिक हो सकता है कोई भी उस NFT को लेकर या उसकी कॉपी करके या इंटरनेट से उसे डाउनलोड करके उसको बेच नहीं सकता। इसका कारण है एनएफटी हमेशा ब्लॉकचेन पर चलती है और उनकी जानकारी ब्लॉकचेन पर ही स्टोर होती है जो भी किसी एनएफटी का owner होता है उसकी सभी जानकारियां उस ब्लॉकचेन में स्टोर की हुई होती है।यह सभी ब्लॉक चेंज पब्लिक होने के कारण कोई भी यह जान सकता है कि NFT का असली मालिक कौन है।

NFT कैसे काम करती है?

आइए अब जानते हैं कि NFT किस प्रकार से काम करती है? दोस्तों, NFT, Blockchain पर स्टोर होती है बिना ब्लॉकचेन के किसी भी NFT का कोई वजूद असंभव है। Binance Smart Chain, TRON, EOS, WAX कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म्स है जहां NFT को बनाकर खरीद सकते हैं और बेच सकते हैं।

ETHEREUM ही ऐसा पहला प्लेटफार्म है जिसने Smart Contract को बनाया और उसके ऊपर सबसे पहली NFT ” Cryptocrities” को बनाया। Ethereum ही ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां सबसे ज्यादा NFTs बनाई जाती है।

cryptocurrency g8cb2194c7 1280

दोस्तों, आज के समय में किसी की भी कोई भी image या Video, Music को आज के इंटरनेट के इस युग में हर कोई प्रयोग कर सकता है। लेकिन जब उस चीज को NFT की तरह बनाया जाता है तो फिर उसका इस्तेमाल एक Limit तक ही रह जाता है। अब हर कोई उसका प्रयोग नहीं कर सकता। क्योंकि उसको Token में बनाकर उसका एक Digital Certificate बना दिया जाता है।NFT के इस Digital Certificate को उसके मालिक द्वारा को किसी को भी बेचा जा सकता है।

बिटकॉइन की तरह ही NFT एक्टिव टोकन है जो डिजिटल Assets जैसे डिजिटल आर्ट, म्यूजिक फिल्म गेम्स आदि के लिए मिल सकता है। NFT ने पेंटिंग की दुनिया के कलाकारों को एक नई राह दिखाई है।

NFT Meaning in Hindi

NFT एक डिजिटल ऑब्जेक्ट है जो कि Blockchain Technology के साथ बनाई गई किसी भी Animation, Meme, Tweets, Art, Drawing, video, Picture के तौर पर होता है जोकि Certified होता है।
दोस्तों, बिटकॉइन एक डिजिटल Asset है जबकि NFT Unique Digital Asset है। इसके हर एक Token की वैल्यू भी यूनिक होती है और यदि आसान भाषा में कहा जाए तो अगर किसी डिजिटल आर्ट वर्क को तकनीक की दुनिया में Stablish किया जाए तो उसे NFT यानी कि Non Fungible Token कहा जाएगा।

NFT कैसे बनती है? NFT कैसे बनाकर बेचे?

जानते हैं कि कैसे आप NFT बनाकर बेच सकते हैं। आप खुद एक अलग से पेंटिंग बनाकर या फिर अपनी तस्वीर गाने या किसी वीडियो को भी NFT की तरह का बना कर बेच सकते हैं। NFT अपने आप में Unique होती है।

NFT बनाने के बाद अब आपको यह decide करना है कि आप NFT को किस ब्लॉकचेन पर रखना चाहते हैं। यदि आप चाहते हैं आप इसे एथेरियम की ब्लॉकचेन पर रख सकते हैं जो कि आज के समय में सबसे ज्यादा प्रयोग की जाती है।
अपनी Digital Art को चुनने के बाद आपको कुछ Ethereum खरीदने की जरूरत पड़ेगी जो कि Ethereum Network पर इस्तेमाल होने वाला टोकन है। यही कारण है कि ज्यादातर जो भी NFT होते हैं वह Ethereum के नेटवर्क पर ही दिखती है। Ethereum के network को use करने के लिए आपको Fee पे करनी पड़ती है जिसको आपको Ether में दिया जाता है इसके लिए आपको कुछ Ether भी खरीदने पड़ेंगे। जब भी आप अपने उस डिजिटल आर्ट को लिस्ट करेंगे तो उसके लिए आपको कुछ GAS फीस चुकानी पड़ेगी, जिसको हम आम भाषा में कहें तो अब आपको अपनी NFT को लिस्ट कराने के लिए कुछ फीस देनी पड़ेगी।

सबसे जरूरी बात जो आपको हमेशा ध्यान में रखनी है कि आप जिस भी नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सबसे पहले यह जरूर देख लें कि वह किस Blockchain को सपोर्ट करता है जैसे कि Super Rare जोकि एथेरियम की ब्लॉकचेन को सपोर्ट करती हैं।

इसके साथ ही आपको एक Digital Wallet की भी आवश्यकता पड़ेगी। Meta Mask जो कि एक डिजिटल वॉलेट है आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यह इस्तेमाल करने में काफी आसान है और इसका सबसे ज्यादा उपयोग भी होता है।

आपकी Art की NFT एक बार लिस्ट होने के बाद जितनी ज्यादा उसकी डिमांड होगी उतना ज्यादा आपके उस NFT की बोली लगाई जाएगी और उतना ही महंगा बिकेगी यदि आप चाहते हैं कि आप खुद से अपनी NFT की कीमत तय करें तो आप अपने NFT की Price भी तय कर सकते हैं।

Famous Celebrities: NFT

NFT दुनिया में सबसे पहले तब छाई जब Mike Winklemann जो Beeple के नाम से भी जाने जाते हैं, उन्होंने अपनी एक डिजिटल आर्ट “Everyday: The First 5000 Days” को लगभग $69 मिलियन मैं बेचा, जिससे दुनिया का ध्यान NFT पर गया।

इसके बाद Eminem ने अपनी खुद की NFT को लांच किया, जिसे उन्होंने “Shady Con” नाम दिया, जिस NFT को $1.78 Million में बेचा और उसके बाद अपनी और भी NFT को लांच किया।

इसी क्रम में Elon Musk की पत्नी Grimes ने अपनी NFT “WarNymph” लांच की, जो कुछ ही समय में 10 NFT लगभग $5.8 मिलियन में बिकी।

NFT और Cryptocurrency मैं क्या अंतर है?

NFT और Cryptocurrency में क्या अंतर है? आइए जानते हैं। Cryptocurrency की तरह NFT भी Blockchain पर चलती है। क्रिप्टो करेंसी Fungible है मतलब क्रिप्टो करेंसी को आपस में बदला जा सकता है। यदि आप अगर चाहे तो एक बिटकॉइन को दूसरे बिटकॉइन से आपस में बदल सकते हैं हालांकि इनकी कीमत एक समान ही रहेगी।

आप एक Bitcoin से Ethereum या उस जैसी किसी दूसरी क्रिप्टोकरंसी को भी खरीद सकते हैं, लेकिन अगर NFT की बात करें तो क्योंकि यह Non Fungible है इसलिए आप इसे आपस में बदल नहीं सकते। आप एक NFT के बदले में कोई दूसरी NFT नहीं खरीद सकते, क्योंकि दोनों NFT की अलग-अलग पहचान होती है और दोनों ही एक-दूसरे से बारीकियों में बहुत अलग होती है।

NFT का भविष्य क्या है?

यदि हम 2020 की NFT की रिपोर्ट पर गौर करें तो हम पाते हैं कि 2020 की महामारी के दौर में NFT की बिक्री ने 100 मिलियन डॉलर की कमाई को पार कर लिया है। यह भी ध्यान देने लायक है कि क्रिप्टो करेंसी का एक अनियमित बाजार है क्योंकि यह भारत में नई अवधारणा है।

NFT एक अगली बड़ी चीज हो सकती है जो एक दिन उस तरह से क्रांति ला सकती है जिस तरह से हम पैसे Property या किसी Virtual Property से संबंधित Transaction को संचालित करते हैं।

NFT का गेमिंग में महत्व

दोस्तों, NFT का Gaming की दुनिया में बहुत बड़ा महत्व माना जा सकता है। Digital Gaming World में कैरेक्टर्स या किसी अन्य प्रॉपर्टी का इस्तेमाल उन लोगों द्वारा बिल्कुल नहीं किया जा सकता है जो कि उसके मालिक नहीं है और इससे व्यक्ति बहुत सारा पैसा भी कमा सकते हैं। जैसे कि आपने कोई वर्चुअल रेस ट्रेक खरीदा है तो दूसरे और प्लेयर्स को उसे यूज करने के लिए आपको पैसे Pay करने होंगे। इसमें कोई दो राय नहीं है कि गेमिंग दुनिया में यह एक बहुत ही बड़ा बाजार बनने की क्षमता रखता है।

निष्कर्ष

दोस्तों, इस तरह आपने आज यहां पर यह सीखा की NFT क्या है? और NFT कैसे काम करता है? और इसके अलावा भी आपको NFT के बारे में बहुत सारी अन्य बातें भी बताई गई हैं जो आपके लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध हो सकती हैं।
दोस्तों, हम उम्मीद करते हैं कि आज आपने Non Fungible Token (NFT) के बारे में बहुत कुछ सीखा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *