Microsoft Launch Surface Series Laptop: Microsoft ने Surface Series के दो लैपटॉप भारत में लॉन्च किए हैं। जिनमें Microsoft Surface Laptop 5 और Microsoft Surface Pro 9 शामिल है।
कंपनी का दावा है कि इन दोनों लैपटॉप की बिक्री इस महीने के अंत से शुरू हो जाएगी। Microsoft Surface Pro 9 और Microsoft Surface Laptop 5 में 12th जेनरेशन इंटेल कोर i5 और i7 प्रोसेसर दिया गया है।
इन दोनों लैपटॉप को पिछले महीने ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है।
Microsoft Surface Laptop 5 के फीचर्स और Specification
Microsoft Surface Laptop 5 को बाजार में दो डिस्पले साइज 13.5 इंच और 15 इंच वैरीअंट में बाजार में पेश किया गया है। यह लैपटॉप के साथ एलुमिनियम केसिंग भी मिलती है।
डिस्प्ले के साथ डॉल्बी विजन आईक्यू और 10 पॉइंट multi-touch सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। लैपटॉप में 12th जेनरेशन के साथ Intel Core i5-1235 U और Core i7-1255U प्रोसेसर का ऑप्शन मिलता है।
Microsoft Surface Laptop 5 के साथ 32 जीबी तक LPDDR5x रैम के साथ 1 टीबी तक की SSD स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।
Microsoft Surface Laptop 5 के दूसरे फीचर की बात की जाए तो इस लैपटॉप में 720P एचडी कैमरा, डुअल फॉर फील्ड स्टूडियो माइक्रोफोंस, डॉल्बी एटमॉस 4 फर्मवेयर टीपीएम 2.0 सिक्योरिटी प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है।
लैपटॉप की बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि इसके 13.5 इंच वाले वेरिएंट में 18 घंटे और 15 इंच वाले वेरिएंट में 17 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी ।
Microsoft Surface Laptop 5 में कनेक्टिविटी के लिए एक USB-C थंडरबोल्ट 4-port और एक यूएसबी टाइप C पोर्ट, यूएसबी टाइप A पोर्ट और 3.5MM ऑडियो जैक का सपोर्ट मिलता है।
Microsoft Surface Pro 9 की Specification
Microsoft Surface Pro 9 के लैपटॉप में हाई ग्रेड एलुमिनियम केसिंग के साथ आता है। इसके साथ-साथ इसमें सिग्नेचर कीबोर्ड भी है।
इसमें लैपटॉप में 13 इंच की पिक्चर डिस्प्ले दी गई है। जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इस लैपटॉप में एचडी कैमरा के साथ ओमनीसोनीक स्पीकर और माइक्रोसॉफ्ट कस्टम G6 मिलेगी। कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में थंडर बोल्ट 4 के साथ 4K डिस्पले और ईजीपीयू भी मिलेगा।
Microsoft Surface Pro 9, Surface Laptop 5 की कीमत
अगर इन लैपटॉप की कीमत की बात की जाए तो माइक्रोसॉफ्ट प्रो 9 की शुरुआती कीमत ₹1,05,999 है।
इस कीमत में इंटेल कोर 12th जेनरेशन i5 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 128GB की स्टोरेज मिलेगी। लैपटॉप में 32 GB RAM और 1 TB वाले वेरिएंट की कीमत ₹2,69,999 है।
माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस लैपटॉप 5 की शुरुआती कीमत ₹1,07,999 कंपनी नहीं रखी है।