Lava Blaze Mobile Review

Lava Blaze Mobile Review

Lava Blaze Mobile Review: घरेलू भारतीय मोबाइल कंपनी लावा ने प्री बुकिंग के एक दिन बाद ही अपने नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन Lava Blaze को लॉन्च कर दिया है। Lava Blaze के रियर कैमरे सेटअप की डिजाइन बिल्कुल आईफोन जैसी है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट दी है। Lava Blaze का बैक पैनल ग्लास का है। कंपनी के दावे के मुताबिक ग्लास बैक पैनल के साथ इस सेगमेंट में आने वाला यह पहला फोन है। आइए अब इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं।Lava Blaze Mobile Review

Lava Blaze Mobile Review

Lava Blaze की कीमत

Lava Blaze की कीमत 8699 रखी गई है। फोन की बिक्री 14 जुलाई से फ्लिपकार्ट लावा के ऑनलाइन स्टोर्स और तमाम रिटेल स्टोर से शुरू होगी। इस फोन में बहुत सारी फीचर्स हैं। 14 जुलाई तक खून के लिए प्री बुकिंग की जा सकेगी। फ्री बुक करने वाले पहले 1000 ग्राहकों को लावा प्रो बर्ड्स 21 मुफ्त में मिलेगा।Lava Blaze Mobile Review

Lava Blaze की स्पेसिफिकेशन

लावा के इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें मीडियाटेक हेलिओ A22 प्रोसेसर है। Lava Blaze स्मार्टफोन एंड्राइड 12 OS सिस्टम पर काम करता है। Lava Blaze कि अगर मेमोरी की बात की जाए तो यह 3GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलेगा। इस स्मार्टफोन को मेमोरी कार्ड के द्वारा 256gb तक बढ़ाया जा सकता है।

अगर इसके कैमरे की बात करें Lava Blaze में Triple layer कैमरा है जिनमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और तीसरा कैमरा एआई सेंसर है। फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। अगर इसके बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इसमें 5000 एमएएच की बैटरी लगी हुई है जिसके साथ 10 वाट की टाइप सी चार्जिंग है। इसके साथ 2 साल तक सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेगा और 1 साल की वारंटी मिलेगी। इस स्मार्टफोन में 100 जनों की फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा भी मिलेगी।Lava Blaze Mobile Review

NETWORK

TechnologyGSM/HSPA/LTE
2G BandsGSM 900/1800 SIM1 & SIM2
3G BandsHSPA 850/2100
4G Bands1,3,5,8,40,41
SpeedHSPA 42.2/ 5.76 Mbps, LTE Cat4 150/50 Mbps

 

LAUNCH

Announced2022, July 07
StatusAvailable Released 2022, July 14

 

BODY

Dimensions
Weight
Build
SIMDual SIM(Nano SIM, Dual stand by) 

 

DISPLAY

TypeIPS LDC
Size6.62 inches (83.3% screen to body ratio)
Resolution720/1600px, 20:9 ratio( 401 PPI density)

 

PLATFORM

OSAndroid 12
ChipsetMediaTek MT6761 Helio A22 Dimensity 700
CPUQuad-core 2.0 GHz Cortex-A53
GPUPowerVR GE8320

MEMORY

Card SlotmicroSDXC(dedicated slot)
Internal64GB 3GB RAM Expandable 256 GB
EMMC 5.1

 

MAIN CAMERA

Tripple13 MP, (wide)
FeaturesLED Flash
Videos1080p@30fps

 

SELFI CAMERA

Single8 MP
Video1080p@30fps

 

SOUND

LoudspeakerYes
3.5mm JackYes

 

COMMUNICATION

WLANWi-fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-fi Direct, Hotspot
Bluetooth5.1, A2DP, LE
GPSYes, with A-GPS
NFCNo
Infrared PortYes
RadioFM Radio
USB USB Type C 2.0, USB on The Go

 

FEATURES

SensorsFingerprint( side mounted), Accelerometer, Proximity, compass
MessagingSMS, MMS, Email, Push Email, IM
BrowserHTML5

 

BATTERY

Battery 5000mAh Li, Non Removal
Charging 10 Watt Fast Charging

 

MISC

ColorGreen, Red, Black, Blue

Home

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *