Infinix Zero Ultra 5G Smartphone Review

Infinix Zero Ultra 5g

Infinix Zero Ultra 5G Smartphone Review: Infinix कंपनी ने ग्राहकों की रूचि को देखते हुए ग्राहकों के लिए Infinix Zero Ultra 5g स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में कई तरीके की खासियत बताए हैं। Infinix कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 180 वाट थंडर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है।

इसके साथ साथ ही इस स्मार्टफोन की  डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120 हर्टज है। इन तमाम खूबियों के साथ इस  कंपनी ने इसमें 200 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन जीरो सीरीज का दूसरा 5G स्मार्टफोन है।

इंफिनिक्स ने इस स्मार्टफोन के अलावा फिनिक्स जीरो बुक स्लिम लैपटॉप को भी बाजार में उतारा है। हम अपने इस लेख में इस स्मार्टफोन के फीचर से लेकर इसकी कीमत तक की सारी जानकारी दे रहे हैं कृपया लिस्ट को पूरा पढ़ें।

Infinix Zero Ultra 5g

Infinix Zero Ultra 5g Specification

Display Specification 

लुक के अनुसार देखें तो Infinix Zero Ultra 5g, Infinix Zero 5g की तरह ही दिखता है। लेकिन इसकी कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत में थोड़ा अंतर है। Infinix Zero Ultra 5g में 6.8 इंच का 3D करब एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है।

इन्हे भी पढ़ें : Motorola Moto G72 

Infinix Zero Ultra 5g स्मार्टफोन में फुल एचडी डिस्प्ले के साथ  2400×1800 का रेजोल्यूशन दिया है। Dimension  की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 165.5 *74.5*8.8 mm  Coslight Silver  कलर में आता है। 165.5 *75.1*9.2 mm  Genesis Noir कलर में आता है।Infinix Zero Ultra 5G Smartphone Review

अगर इसके वजन की बात की जाए तो इसका वजन 213 ग्राम है। यह स्मार्टफोन डुएल सिम पर काम करता है इसमें नैनो सिम का इस्तेमाल होता है।

इस स्मार्टफोन की रिफ्रेश रेट की बात की जाए तो डिस्पले रिफ्रेश रेट 120 हर्ट है। इस स्मार्टफोन में पिक ब्राइटनेस 900 निट्स तक दी गई है।

कंपनी ने Infinix Zero Ultra 5g स्मार्टफोन को ब्लैक और यूनिक Coslight Silver  कलर ऑप्शन में बाजार में उतारा है। इस स्मार्टफोन के बैक पैनल में देखें तो 3D टेक्सचर वाला ग्लास पैनल दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 12 पर काम करता है।

Processor Specification 

Infinix कंपनी ने Infinix Zero Ultra 5g स्मार्टफोन में मीडिया टेक डायमंड सिटी 920 चिपसेट का प्रोफेसर दिया है। इसके साथ-साथ कंपनी ने इसमें ऑक्टा कोर को CPU cortex A55 का इस्तेमाल किया गया है।

इस स्मार्टफोन में वीडियो गेम काफी अच्छी तरीके से खेल सकते हैं और इस फोन में वीडियो प्ले, फोटोग्राफ, बड़ी अच्छी तरीके से ले सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने इसमें Mali G68 MC4 का GPU का इस्तेमाल किया है।

Storage Specification 

Infinix कंपनी ने Infinix Zero Ultra 5g स्मार्टफोन को 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया है। इसके साथ ही इस RAM को 5GB वर्चुअल रैम सपोर्ट की भी स्पोर्ट करता है जिसको कि 13 GB तक बढ़ाया जा सकता है।

इसके साथ ही कंपनी ने इसमें माइक्रो एसडी कार्ड के लिए स्लॉट दिया गया है। इसमें माइक्रो एसडी कार्ड लगाकर आप इसकी मेमोरी को और बढ़ा सकते हैं।

इन्हे पढ़ें: Samsung Galaxy Z Flip 4 

Camera Specification

Infinix कंपनी ने अपने Infinix Zero Ultra 5g स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें के प्राइमरी कैमरा 200 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर  f/2 है।13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है जिसका अपर्चर f/2.4 है।

2 मेगापिक्सल का Macro कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस  स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Infinix Zero Ultra 5g smartphone से आप 4K तक रिकॉर्डिंग कर सकते है।

जिसका रेसोलुशन 1080  pixel का होता है।इस स्मार्टफोन में ड्यूल led फ़्लैश लाइट दी गयी है।

Infinix Zero Ultra 5g

Battery Specification 

Infinix Zero Ultra 5g में कंपनी ने 4500 एमएएच की बैटरी दी है जो लम्बे समय तक चलती है। लेकिन फिर भी कंपनी ने इसमें कम एमएएच की बैटरी दी है।

इस बैटरी को आप 180 watt की थंडर फास्ट चार्जर से चार्ज कर सकते हैं जोकि इस फोन को फुल चार्ज होने में 12 मिनट का समय लेता है।

Infinix Zero Ultra 5g स्मार्टफोन में कंपनी ने फ्लैश के लिए डुएल फ्लैश का ऑप्शन दिया गया है। Infinix Zero Ultra 5g स्मार्टफोन में  स्टैंडर्ड मोड है तो दूसरा फ्यूरियस मोड कंपनी की तरफ से दिया गया है। Infinix Zero Ultra 5G Smartphone Review

Connectivity Specification

Infinix Zero Ultra 5g स्मार्टफोन ने कंपनी ने ब्लूटूथ 5G जीपीएस,  फास्ट चार्ज और डाटा ट्रांसफर के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट का इस्तेमाल किया गया है।

यह हेडसेट वाईफाई 6 को सपोर्ट करता है इसके साथ-साथ इसमें सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर का भी इस्तेमाल किया गया है।

Infinix Zero Ultra 5g की कीमत

Infinix Zero Ultra 5g स्मार्टफोन को Infinix कंपनी ने सिंगल वैरीअट में ही बाजार में उतारा है जो कि दो कलर ऑप्शन में मौजूद है। Infinix Zero Ultra 5g स्मार्टफोन में 8GB RAM और 256GB की इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है । कंपनी ने इस स्मार्टफोन को ₹42400 में मार्केट में उतारा है। स्मार्टफोन को आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Amazon, Flipkart या कंपनी से ही आप डायरेक्ट खरीद सकते हैं।

FAQs:

Q: भारत में Infinix Zero Ultra 5g की कीमत कितनी (Infinix Zero Ultra 5g price in India)है?

Ans:  भारत में Infinix Zero Ultra 5g की कीमत 42400 रूपए है ।

Q: क्या इस Infinix Zero Ultra 5g को Flipkart से खरीदा जा सकता है?

Ans:  हां, इस Infinix Zero Ultra 5g को Flipkart  से खरीदा जा सकता है

Q: Infinix Zero 8 की कीमत क्या (Infinix zero 8 price in India) है?

Ans: Infinix  Zero 8 की कीमत 8499 है?

Q: Infinix Zero 8i की कीमत क्या (Infinix zero 8i price in India) है?

Ans: Infinix zero 8i की कीमत 18999 रूपए है। 

Q: Infinix Hot mobile की कीमत क्या है?

Ans: Infinix hot mobile की कीमत 8499 रूपए है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *