Easy Loan app: Easy loan App से लोन कैसे लें

Easy Loan app

Easy Loan app: आज के समय में सभी लोग पैसे की समस्या से परेशान है । कोरोना काल के बाद से लोगों के व्यापार अभी अपनी लाइन पर नहीं आए हैं। जिस कारण से वह व्यापारी अधिक लोगों को काम पर नहीं रख पा रहे हैं। ऐसे समय में लोगों के पास पैसों की समस्या उत्पन्न हो रही है।

ऐसे समय में अकस्मात ही कोई बीमार हो जाए या बच्चों की फीस बढ़ जाए तो हमारे पास सबसे पहला विकल्प पैसे अपने किसी सगे संबंधी से उधार लेने का बनता है। लेकिन अगर वहां से भी आपको पैसा नहीं मिल पाता है तो आपके पास लोन का विकल्प आता है। Easy Loan app

Easy Loan app

यदि आप किसी फाइनेंशियल इंस्टिट्यूट या किसी बैंक में लोन लेने  के लिए जाते हैं तो वहां पर कागजी कार्यवाही  बहुत होती है और उसके बाद भी गारंटी नहीं रहती कि आप को लोन मिल ही जाए।

लेकिन हम आपको अपने लेख में एक ऐसे लोन एप के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि आपको घर बैठे ही तुरंत ही पर्सनल लोन दे देता है और जिस की धनराशि तुरंत ही आपके खाते में पहुंचा दी जाती है इस लोनएप्प  नाम है Easy Loan App

दोस्तों हम अपने इस लेख में Easy Loan App से संबंधित सारी जानकारी आपको दे रहे हैं जैसे Easy Loan App से लोन कैसे लें | Easy Loan App के लिए पात्रता | Easy Loan App से लोन लेने के लिए दस्तावेज | Easy Loan App से कितना लोन मिल सकता है | Easy Loan App कितने प्रतिशत ब्याज दर पर लोन देता है। Easy Loan app

Easy Loan app

दोस्तों अगर यह लेख आपको पसंद आ रहा है तो कृपया लेख को पूरा पढ़ें और अगर आपको भी पर्सनल लोन की आवश्यकता है तो तुरंत ही आप Easy Loan App से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Easy Loan App  क्या है?

Easy Loan App एक अच्छा लोन एप्प  है जिसके माध्यम से आप अपनी जरूरत के अनुसार ₹200000 तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। जैसी भी  आपकी जरूरत है उस लोन के द्वारा आप उस जरूरत को पूरा कर सकते हैं। यह लोन एप्लीकेशन लोगों के बीच में काफी प्रसिद्ध हो चुकी है।

अगर गूगल प्ले स्टोर से यह लोन एप अब तक एक लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसकी रेटिंग 4.2 स्टार है। यह अब तक 3000 से अधिक लोगों को लोन दे चुका है। इस लोन एप्लीकेशन में लोन की प्रोसेस बहुत आसान है कुछ ही मिनटों में आप लोन की प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं यदि आप लोन के लिए सारी पात्रताओं को पूरा करते हैं तो कुछ ही समय में लोन आपके बैंक अकाउंट में पहुंच जाता है।Easy Loan app

Easy Loan App से लोन कैसे लें?

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Easy Loan App को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा।
  • Easy Loan App डाउनलोड करने के बाद आपको यह एप्लीकेशन अपने मोबाइल में खोलकर अपने मोबाइल नंबर से इसमें अकाउंट बनाना होगा।
  • अकाउंट बनाते समय ही यह आपके मोबाइल नंबर को ओटीपी के द्वारा वेरीफाई करेगा और जो भी परमिशन मांगेगा तो इसे  परमिशन दे दें।
  • Easy Loan App से लोन लेने के लिए आपको लोन नाउ के  विकल्प पर जाना होगा।
  • तुरंत ही एक फॉर्म खुल जाएगा उस फोन में जो भी जानकारी मांगी गई है वह जानकारी भर दें और अपने केवाईसी डॉक्यूमेंट को अपलोड कर दें।
  • फॉर्म भरने और डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद कुछ समय इंतजार करें Easy Loan App की टीम आपसे संपर्क करेगी। अगर वह आपको एलिजिबल पाती है तो तुरंत ही आपका लोन एप्रूव्ड हो जाएगा।
  • लोन अप्रूव होने के बाद कुछ ही समय में लोन की धनराशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगी।

Easy Loan App से लोन लेने के लिए पात्रता

  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 25 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास आय का कोई निश्चित स्रोत होना चाहिए।
  • आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदक के पास पैन कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदक के पास बैंक का अकाउंट होना चाहिए।

Easy Loan App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक का अकाउंट
  • सैलरी स्लिप या बैंक स्टेटमेंट

Easy Loan App से कितना लोन मिल सकता है

Easy Loan App के द्वारा किसी भी भारतीय नागरिक को ₹3000 से लेकर ₹200000 तक का लोन आसानी से मिल सकता है। यह Easy Loan App कस्टमर के प्रोफाइल के आधार पर ही मिलेगा। Easy Loan app

Easy Loan App पर कितना % ब्याज लगता है?

ईजी लोन एप पर अधिकतम 30% पर सालाना ब्याज दर के साथ लोन मिलता है। ब्याज दर सिबिल स्कोर के अनुसार घटती बढ़ती रह सकती है।

Easy Loan App से कितने समय के लिए लोन मिलेगा?

Easy Loan App पर आप 91 दिनों से लेकर 360 दिनों तक लोन मिल जाता है। आप अपनी सैलरी के अनुसार लोन चुकाने की ईएमआई तय कर सकते हैं।

Easy Loan App पर लोन लेने पर लगने वाला शुल्क क्या है ?

Easy Loan App पर लोन राशि का 5% सर्विस चार्ज और हैंडलिंग पी के रूप में काटा जाता है। समय पर लोन न चुका या जाए तो अच्छी खासी पेनल्टी भी लगा दी जाती है।

Easy Loan App कस्टमर केयर नंबर 

यदि आपको किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो Easy Loan App पर आप बस ईमेल से ही संपर्क कर सकते हैं बाकी इनका कोई कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर नहीं है।

Email ID : helpcentrecontact@gmail.com

FAQ:

Q: Easy Loan app क्या इंस्टेंट लोन एप है

Ans : हां, यह इंस्टेंट लोन एप है ।

Q: Easy Loan app के कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते

Ans: Easy Loan app के कस्टमर केयर से संपर्क ईमेल के थ्रू हो सकता है ।

Q : Easy Loan app से लोन लेने में कितना % का शुल्क लगता

Ans : लोन एप से लोन लेने पर 5% का शुल्क लगता है ।

Home

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *