Early Salary App Se Loan Kaise Le | Early Salary App से लोन कैसे ले

Early Salary App

Early Salary App Se Loan Kaise Le: दोस्तों, आज के समय में अगर पैसे की जरुरत पढे जाये तो बैंक के कितने चक्कर काटने पढ़ते है और कितनी कागजी कार्यवाही करनी पढ़ती है और फिर भी किसी कागज की कमी से लौन रिजेक्ट कर दिया जाता है यदि किसी सूतखोर से लोन लिया जाता है तो उसे चुकाना बहुत ही कठिन  हो जाता है। इस प्रकार से हमारे काम अधूरे रह जाते है। आज हम आपको ऐसे लोन एप्प के बारे में बता रहें है। जिससे आपको तुरंत ही पर्सोनल लोन मिल जाता है । इस लोन एप्प का नाम Early Salary App। Early Salary App Se Loan Kaise Le

Early Salary App

Early Salary App क्या है( What is Early salary App)

यह एक Instant Personal Loan एप्प है। Early Salary App एक तुरंत ही पर्सनल लोन लेने का डिजिटल एप्लीकेशन है जो कि तुरंत ही लोन का पैसा आपके खाते में पहुंचा देता है । यह भारत में 50 से भी अधिक शहरों में लोन की सुविधा प्रदान करता है। अभी तक  इसने 30000000 से भी अधिक की धनराशि वितरित की है। Early Salary App Se Loan Kaise Le

इसकी विश्वसनीयता की बात करें गूगल प्ले स्टोर से अब तक 5 मिलियन से भी अधिक लोगों ने इस को इंस्टॉल किया हुआ है और इसकी रेटिंग 4.4 के लगभग है।

Early Salary App से लोन लेने में योग्यताएं( Eligibility)

  • आवेदक को  भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से 55 साल के बीच में होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास आय का निश्चित स्रोत होना चाहिए।
  • आवेदक मेट्रो सिटी में रहता है उसकी न्यूनतम आय 18000 से कम नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास पूरे केवाईसी(kyc) डॉक्यूमेंट होनी चाहिए।

Early Salary App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्ताबेज आवश्यक दस्तावेज(Document)

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण

Early Salary App से कितना लोन मिल सकता है?

Early Salary App से 3000 से लेकर ₹500000 तक का लोन मिल सकता है।

Early Salary App लोन लेने पर से कितना ब्याज लगता है?

Early Salary App से 0 से लेकर 30% तक का ब्याज दर लगता है अगर आपकी लोन हिस्ट्री अच्छी है तो यह कम भी हो सकता है। 

Early Salary App से कितने समय के लिए लोन मिलता है?

Early Salary App से 90 दिनों से लेकर 2 साल तक के लिए लोन मिल सकता है।

Early Salary App से लोन लेने में क्या शुल्क लगता है?

Early Salary App  से लोन लेने प्रोसेसिंग Fee के साथ लेट पेमेंट Fee भी लगती है अगर आप समय से लोन नहीं चुका पाते है

Early Salary App से लोन कैसे लेंगें ?

  • सबसे पहले Early Salary App  को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
  • इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से  इसमें रजिस्टर करना होगा और इसमें अकाउंट बनाना होगा।
  • इसके बाद अपने KYC डॉक्यूमेंट अपलोड करने होगें लोन के लिए आवेदन करना होगा।
  • KYC पूरा होने के बाद आपका लोन aprove हो जाता है।
  • कुछ ही समय में पैसा आपके खाते में पहुच जाता है।

Early Salary App  की विशेषताएं(Features)

  • Early Salary App ₹3000 से लेकर ₹500000 तक पर्सनल लोन ले सकते हैं।
  • अगर आप समय से पहले ही लोन चुका देते हैं तो आप पर कोई भी रीपेमेंट शुल्क नहीं लगेगा।
  • अगर आपके केवाईसी डॉक्यूमेंट पूरे हैं तो आपको तुरंत जवाब मिल जाता है।
  • यह पूरी तरीके से ऑनलाइन है। इसमें आपको किसी भी तरह की भागदौड़ या कागजी कार्रवाई करने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से अप्लाई कर सकते हैं और पैसा सीधे आपके खाते में ही ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

Early Salary App  contact Details And Customer Care Number

  • Customer Care Number – 020-67639797
  • Email ID – care@earlysalary.com
  • Official Website – https://www.earlysalary.com/
  • Address – Office no. 404, The Chambers, (Samrat Chowk), Clover Park, Near Ganpati Chowk, Viman Nagar, Pune, Maharashtra 411014.

FAQ:

Q : Early Salary App से कितना लोन मिल सकता है ?

Ans: Early Salary App से 3 हजार से लेकर 5 लाख तक लोन मिल सकता है 

Q : Early Salary App से कितना व्याज पर  लोन मिल सकता है ?

Ans: Early Salary App से 0 से लेकर 30 % तक पर लोन मिल जाता है ।

Q : Early Salary App से कितना समय के लिए लोन मिल सकता है ?

Ans: Early Salary App  से 3 महीने से लेकर 24 महीनो के लिए लोन मिल सकता है ।

Q : Early Salary App लोन पूरे भारत में देता है ?

Ans : Early Salary App पूरे भारत में service नहीं देता है यह 49 शहरों में अपनी service देता है ।

Q : Early Salary App का कस्टमर केयर नंबर क्या है ?

Ans: 020-67639797 

Q : Early Salary A।pp लोन लेने के इसका ऑफिस कहाँ कहाँ है ?

Ans: Early Salary App का ऑफिस Viman Nagar, Pune, Maharanshtra है ।

 

Home

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *