E-Passport Seva

E-Passport

E-Passport Seva : आजकल के दौर में तकनीक दिन पर दिन एडवांस होती जा रही है। इसी बीच आपका पासपोर्ट भी ई चिपसेट के साथ आना शुरू होगा। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ताजा जानकारी देते हुए कहा कि इस साल के आखिर तक ई पासपोर्ट जारी होना शुरू हो जाएंगे।

एस जयशंकर जी ने आगे बताया कि भारत सरकार विदेश यात्रा करने वाले लोगों का एक्सपीरियंस बेहतर बनाना चाहती है। आइए अब समझते हैं E– पासपोर्ट क्या है और यह पुराने पासपोर्ट से किस तरीके से अलग है और यह इलेक्ट्रॉनिक पासपोर्ट कैसे काम करेगा। E-Passport Seva

E-Passport

 

ई पासपोर्ट शुरू करने वाला भारत पहला देश की नहीं है इससे पहले 100 से अधिक देश ईपासपोर्ट देते आ रहे हैं। इन देशों में आयरलैंड, जिंबाब्वे, पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश   देश पहले ही Epassport उपलब्ध करवाते आ रहे हैं उसकी मदद से देश अपने नागरिक का डाटा अंतरराष्ट्रीय सिविल एविएशन  ऑर्गेनाइजेशन के लिए जारी करते हैं।

ई पासपोर्ट क्या है( What is E-Passport) 

ई पासपोर्ट एक नॉर्मल फिजिकल पेपर वाले पासपोर्ट की तरह ही काम करता है। ई पासपोर्ट में एक छोटी इलेक्ट्रॉनिक चिप होती है जो आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस की तरह भी नजर आ सकता है। पासपोर्ट के अंदर लगाई गई चिप में पासपोर्ट धारक का सभी जरूरी डेटा होगा जैसे नाम, डेट, ऑफ बर्थ, पता, ब्लड ग्रुप आदि ।

इस प्रकार के पासपोर्ट में रेडियो फ्रिकवेंसी आईडेंटिफिकेशन चिप का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी मदद से संबंधित अथॉरिटी आप की जानकारी को तुरंत वेरीफाइड कर सकेंगी। इसकी पासपोर्ट को लाने का उद्देश्य पासपोर्ट के सरकुलेशन को रोकना है साथ ही डाटा टेंपरिंग को भी रोका जा सकता है। E-Passport Seva

ई पासपोर्ट कौन बनाएगा

भारत में टेक्नोलॉजी जगत की दिग्गज कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विस ईपासपोर्ट प्रोग्राम पर काम कर रही है और इस सर्विस को इस साल के आखिर तक जारी कर दिया जाएगा। इसकी जानकारी सरकार खुद दे चुकी है। टाटा कंसलटेंसी सर्विस ने आगे बताया कि वह विदेश मंत्रालय के साथ एक नया कंट्रोल सेंटर तैयार कर रही है। यह न्यू डाटा सेंटर प्रोजेक्ट से जुड़ी जरूरी सामान को यहां रखेंगे।

कब जारी होगा कि पासपोर्ट

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को अपने बयान में कहा कि इस साल के आखिर तक E-Passport को जारी कर दिया जाएगा। भारत की सरकार भी अपने नागरिकों की सुविधाओं और उनसे संबंधित डेटा के प्रति जागरूक है। सरकार नहीं चाहती है कि आप उसके नागरिकों के डाटा के साथ कोई भी खिलवाड़ हो । इसलिए वह इस योजना के माध्यम से और सुरक्षा लाना चाहती है।

बिना चिप वाले पासपोर्ट का क्या होगा

अभी तक जो पासपोर्ट ऑफिस तेमाल कर रहे हैं उसके बारे में सरकार का कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया जिसमें सरकार ने पुराने पासपोर्ट के बारे में क्या करना है इसके बारे में कहा गया हो। सरकार इसका निर्णय तभी करेंगी जब नए पासपोर्ट जारी हो जाएं।

कैसे नजर आएगा नया E-passport

जिस प्रकार दुनिया के 100 से भी अधिक देशों ने e-passport साधारण तरीके से ही जारी किया है उसी प्रकार भारत भी अपने ही पासपोर्ट को एकदम नॉर्मल पासपोर्ट की तरह ही जारी करेगा। जिसके अंदर चिपसेट को इंस्टॉल किया जाएगा इसी भी फिजिकल पासपोर्ट की तरह ही अंतरराष्ट्रीय उड़ान के दौरान लेकर जाना होगा। E-Passport Seva

Home

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *