Apple Watch Series 8 Review 2022

Apple Watch Series 8 Review

Apple Watch Series 8 Review 2022: Apple कंपनी ने इस साल लोगों के पसंद के अनुसार नई नई तरह की Smart Watch लॉन्च की है। कंपनी ने इस साल 3 नई Smart Watch लॉन्च की है। जिनमें Apple Watch Series 8, Apple Watch SE और Apple Watch Ultra है। इनमें से Apple Watch Ultra Apple कंपनी की सबसे मजबूत और शानदार स्मार्ट वॉच है।

कंपनी ने Apple Watch Series 8  में भी नई-नई तरह के काफी बदलाव किए हैं जिसमें टेंपरेचर सेंसर  मुख्य रूप से है। Apple Watch Series 8  भारतीय बाजार में 2 नए वेरिएंट में उपलब्ध है जिनमें 41mm और 45mm  शामिल है।

Apple Watch Series 8 Review Hindi

इसके अलावा इसको 2 केस फिनिश में भी पेश किया गया है जिनमें एलमुनियम और Stainless Steel मुख्य रूप से है। Apple Watch Series 8 में GPS और GPS और cellular दोनों मॉडल में भी पेश किया गया है।

Apple Watch Series 8 की कीमत की बात करें तो Apple Watch Series 8 का 41mm GPS मॉडल एलुमिनियम केस के साथ ₹45900 में आता है और GPS के साथ Cellular मॉडल  ₹55900 में खरीदा जा सकता है।

एप्पल वॉच सीरीज 1 के 45mm वाले एल्बम जीपीएस मॉडल की कीमत ₹48900 और जीपीएस के सबसे अमीर मॉडल की कीमत ₹58900 है। Apple Watch Series 8 मॉडल GPS +Cellular के साथ 41mm का कीमत ₹74900 है।

Apple Watch Series 8 Review: Design

एप्पल ने अपनी किसी भी Watch में बहुत जल्दी ही बदलाव नहीं करता है। Apple Watch Series 8 के साथ भी यही है। एप्पल वॉच सीरीज 8 के साथ watch-series 7 के मुकाबले डिस्प्ले को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इसके अलावा बटन और लोगो भी आपको पहले जैसे ही नजर आएंगे। दोनों वॉच के नीचे वाले हिस्से में या रियल पैनल को बिना देखे कोई अंतर नहीं बता पाएगा।

Apple Watch Series 8 Review

रियल पैनल में सिर्फ नाम ही बदला गया है। Apple Watch Series 8 की फिटिंग भी पहले की तरह शानदार है। Apple Watch Series 8 का कुल वजन 38.8 ग्राम है।

Apple Watch Series 8: Display

Apple Watch Series 8 में 1.9 इंच की LTPO ओ एल ई डी ऑलवेज ऑन रेटीना डिस्पले है जो कि इससे पहले वाले 7 सीरीज के मॉडल में भी थी।

Apple Watch Series 8 Review

इसके साथ साथ आपको कई तरह के शानदार और बेहतरीन वॉच फेसेज मिलेंगे। Apple Watch Series 8 के साथ लोनेक्स ग्लास डिस्प्ले मिलता है जिस पर स्क्रैच शायद नहीं आएंगे। 

स्टील वाले मॉडल में सैफायर क्रिस्टल ग्लास दिया गया है।  Apple Watch Series 8 वॉटर रेजिस्टेंस है जो कि यह 50 मीटर गहरे पानी में जाने पर भी खराब नहीं होगी।

इसके लिए इसमें IP6X की रेटिंग मिली है। चार्जिंग के लिए वॉच के साथ मैग्नेटिक यूएसबी टाइप सी चार्जर मिलता है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस की बात करें तो यह 1000 निट्स और इसका डिस्प्ले रेजोल्यूशन 352×430 पिक्सेल है।

Apple Watch Series 8: Performance

Apple Watch Series 8 के साथ 32GB की इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है जिसमें आप म्यूजिक को सिंक करके स्टोर सकते हैं।  Apple Watch Series 8 एक्टिविटी को ऑटोमेटिक ट्रैक करती है

अलग सेकेंडरी रिमाइंडर सही समय से काम नहीं करता है यदि आप साइकिलिंग कर रहे हैं तो उसकी ट्रैकिंग साइकिलिंग की शुरुआत से ही शुरू हो जाती है बाकी रिकॉर्ड करने के लिए नोटिफिकेशन उसके बाद आता है। ट्रैकिंग शुरू होती है। इसमें  ऑक्सीजन ट्रैकर साथ भी आता है।

Apple Watch Series 8 Review 

एप्पल सीरीज 7 के मुकाबले इसमें नया टेंपरेचर सेंसर है जो कि सिर्फ महिलाओं के पीरियड को ट्रैक करने के लिए उपलब्ध है ।  यह सेंसर बुखार के बारे में जानकारी नहीं देता है साथ में उसका रिमाइंडर भी देता है।

एप्पल स्मार्ट वॉच बॉडी टेंपरेचर को तभी ट्रैक करें कि जब आप पहन कर सोयेंगे। इसके अलावा यह सिर्फ स्किन टेंपरेचर को ट्रैक करती है ना कि बॉडी टेंपरेचर को एप्पल वॉच सीरीज 8 के ब्लड ऑक्सीजन रिपोर्ट सटीक है।

नई वॉच में वॉच OS9 मिलता है जो कि बैक ट्रैक फीचर के साथ आता है। आप रास्ता भटक जाते हैं तो भी आप उसी जगह पहुंच सकते जहां से यात्रा शुरू की थी।

Apple Watch Series 8: Connectivity and Battery Life

Apple Smart Watch की कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इस वॉच में Wifi ब्लूटूथ 5.0 और W3 वायरलेस मिलता है इसके अलावा इसमें U1 चिपसेट भी मिलता है।

Apple Watch Series 8 Review

Apple Smart Watch के साथ कॉलिंग एक्सपीरियंस काफी अच्छा है। आवाज पहले के मुकाबले में काफी क्लियर सुनाई देती है। Apple Watch Series 8 की बैटरी लाइफ बहुत अधिक है।

ऑन डिस्प्ले के बाद भी watch की बैटरी डेड नहीं होती है। डेढ़ दिन तक  बैकअप देती है यदि आप थोड़ी समझदारी से काम करें तो यह 3 दिनों तक आपको बैकअप दे सकती है।

Apple Watch Series 8 में भी पहले की तरह फास्ट चार्जिंग नहीं मिलती है लेकिन इसकी बैटरी इसके पहले वाले वर्जन से काफी अच्छी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *